बरेली के बिथरी चैनपुर में ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास लाने की तैयारी, DM से मिले BDC, जानें पूरा मामला…

बरेली के बिथरी चैनपुर विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख से बीडीसी मेंबर खफा हैं. बुधवार को डीएम रविंद्र सिंह से मुलाकात कर विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाते हुए पद से हटाने की मांग की. डीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2023 8:19 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी चैनपुर विकास खंड के भाजपा ब्लॉक प्रमुख से उनके क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी मेंबर) काफी खफा हैं.उन्होंने बुधवार को डीएम रविंद्र सिंह से मुलाकात कर विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाया.इसके साथ ही ज्ञापन सौंपकर पद से हटाने की मांग की.डीएम ने बीडीसी सदस्यों की शिकायत के बाद मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. बिथरी चैनपुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ काफी समय से बीडीसी सदस्यों में नाराजगी है.उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पहले भी माहौल बना था.मगर, उस वक्त मामला शांत हो गया, लेकिन एक बार फिर बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव की मुहिम शुरू की है.बुधवार को डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.बोले, भाजपा ब्लॉक प्रमुख ब्रजेश कुमारी ने क्षेत्र पंचायत की आखिरी बार बैठक 25 फरवरी को की थी.इसके बैक 9 महीने हो गए.मगर, बैठक नहीं की.इससे विकास कार्यों पर प्रभाव पड़ रहा है.उन्होंने सदस्यों में रोष की भी बात कही.बोले, वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्य योजना में स्वीकृत कार्यों के लिए टेंडर जारी नहीं किए गए हैं, बल्कि मनमाने, और अवैध रूप से टेंडर अगस्त में जारी किए गए. बिथरी विकास खंड के नवदिया गांव में नाले का निर्माण, ग्राम सिंघाई मुराबान और उमरिया में सीसी रोड का निर्माण अपने चहेते ठेकेदारों से कराने का आरोप लगाया.मानक के विपरीत निर्माण कार्यों की भी शिकायत की.निर्माण कार्यों की गुणवत्ता ठीक न होने के कारण नाला अभी से जगह-जगह धंसने, और टूटने लगा है।सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि निकालने के बाद भी सौंदर्यीकरण न होने का आरोप लगाया.


बीडीसी सदस्यों के प्रस्ताव को किया अनदेखा

क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया कि विकास कार्यों में सदस्यों की राय नहीं को जाती.इसके साथ ही प्रस्तावों को जानबूझकर अनदेखा किया गया. उन्होंने ब्लॉक प्रमुख को पद से हटाने की मांग की. क्षेत्र पंचायत के कार्यों के संचालन के लिए सदस्यों की त्रिसदस्यीय कमेटी गठित करने को कहा. डीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए.ज्ञापन देने वालों में बृजेंद्र सिंह, दुर्विजय सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, विजेंद्र सिंह, मिथलेश, राजरानी, अमित कुमार, ऐवरन कुमार, सुनील कुमार, गायत्री देवी, प्रमोद सिंह शामिल रहे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version