देश में स्वागत के बाद गांव में नीरज के स्वागत की तैयारी, 20 हजार लोगों को दावत

एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ‘गोल्ड मेडल’ अपने नाम किया है. नीरज के स्वागत के लिए पानीपत के गांव खंडरा में दावत की तैयारियां शुरू हो चुकी है. उनके जीत की खुशी में लगभग 20 हजार लोगों को खाने की दावत भेजी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2021 2:08 PM

Neeraj Chopra Grand Welcome: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में जैवलिन थ्रो (Javelin Throw Olympics) में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के गांव खंडरा (Khandra) में उनके स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी है. उनके जीत की खुशी में लगभग 20 हजार लोगों को खाने की दावत भेजी गई है.

वहीं 10000 किलो से भी ज्यादा मिठाइयां बनाई जा रही है. जिसमें 5000 किलो लड्डुओं, 3500 किलो गुलाब जामुन और 1500 किलो जलेबी शामिल है. मिठाई बनाने के काम में 40 हलवाइयों को काम पर लगाया गया है. वहीं बीते गुरुवार को मिठाई बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. अगले तीन दिन तक केवल मिठाई ही बनेगी.

नीरज के चाचा सुल्तान ने बताया कि नीरज 15 अगस्त के बाद किसी भी दिन अपने गांव वापस आ सकता है. ऐसे में उसकी जीत की खुशी में खाने की दावत रखी गई है. वहीं हरियाणा में एक परंपरा भी है, जिसमें जो भी मेहमान घर आते है, उसे खाना खिलाए बिना नहीं भेजा जाता है. उनका भतीजा तो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर आ रहा है, इस खुशी में घर पर आए हुए सभी मेहमानों का मुंह मीठा कराने के साथ ही खाना खिलाकर भेजेंगे.

एक गली में स्टेज तो चार गली में खाने का टेंट

नीरज के गांव के एक गली में स्टेज लगाया जाएगा. जिसमें नीरज को सम्मानित कर सकें और लोग उन्हे आसानी से देख सकें. वहीं चार गली में खाने का टेंट लगाया जाएगा. जिसमें से दो गली में पुरुष और दो गली में महिलाएं खाना खा सकेंगी. नीरज के घर के आसपास की चार से पांच गलियों में एलईडी लगाई जाएगी.

ढाई हजार जनसंख्या के गांव में बन रहा 20 हजार लोगों का खाना

ढाई हजार जनसंख्या वाले गांव खंडरा में 20 हजार लोगों का खाना बनेगा. नीरज के पिता सतीश चोपड़ा का कहना है कि नीरज के चाहने वालों का कोई हिसाब नहीं लगा सकता है. उसके चाहने वाले अब हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश के हो चुके है. जब भी नीरज आएगा, तब एडवांस में 100 से 150 हलवाइयों को बैठाया जाएगा, ताकि सभी को खाना खिलाकर भेजा जा सके.

टोक्यो ओलंपिक 2020 में जैवलिन थ्रो में जीता गोल्ड

भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त को ‘गोल्ड मेडल’ अपने नाम किया. इसी के साथ नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. नीरज के अलावा चेक रिपब्लिक के याकुब वाल्देज (Jakub Vadlejch) (86.67) ने सिल्वर, जबकि विटेस्लाव वेसेली (Vitezslav Vesely) (85.44) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. नीरज चोपड़ा ने फाइनल में क्रमश: 87.03, 87.58, 76.79, x, x, 84.24 मीटर का थ्रो फेंका. इसी के साथ नीरज जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं.

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version