21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DBRAU में दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर, अध्यात्म और विज्ञान से सजाई जा रही खंदारी कैंपस की दीवारें

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 88वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर है. खंदारी कैंपस के शिवाजी मंडपम में 13 अप्रैल को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी.

आगरा . डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 88वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर है. खंदारी कैंपस के शिवाजी मंडपम में 13 अप्रैल को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी. वहीं दीक्षांत समारोह से पहले ललित कला संस्थान की छात्राओं द्वारा खंदारी कैंपस में मौजूद आईटी केंपस की दीवारों को अध्यात्म और विज्ञान से सजाया जा रहा है. एक तरफ जहां अध्यात्मिक देवी देवताओं की तस्वीर बनाई गई है. वहीं दूसरी तरफ कई वैज्ञानिक और विज्ञान से जुड़े हुए उपकरणों को भी रंगों से उकेरा गया है. ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा दीवारों पर अपनी कला उकेरी जा रही है. जिसमें खंदारी कैंपस में मौजूद मैदान की स्टेज के पिछले हिस्से पर श्री रामचंद्र का दरबार बनाया गया है. छात्राओं द्वारा बनाए गए इस दरबार में भव्य रुप में श्री रामचंद्र, सीता माता, लक्ष्मण और उनके भक्त हनुमान प्रदर्शित हो रहे हैं.

केंपस की दीवारों पर दिख रहा अध्यात्म का अनूठा संगम

वहीं इसके अलावा आईटी केंपस की दीवारों पर शिव-पार्वती, विष्णु भगवान के साथ ब्रज के बंसी बजैया श्री कृष्ण की तस्वीर भी बनाई गई है. जिसमें हमारे अध्यात्म का अनूठा संगम दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां अध्यात्मिक तस्वीरें बनाई गईं हैं वहीं दूसरी तरफ दीवारों पर टेक्निकल और मैकेनिकल तस्वीरों को भी उकेरा गया है. और साथ ही महान वैज्ञानिकों को भी दीवारों पर प्रदर्शित किया जा रहा है. जिसमें वैज्ञानिक पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, अल्बर्ट आइंस्टीन और ज्ञान के भंडार चाणक्य की तस्वीर भी बनाई गई है.

शिक्षकों की मदद से छात्रा प्रिया ने बनाया पेंटिंग

अध्यात्म और विज्ञान के इस अनूठे संगम को दीवार पर प्रदर्शित करने वाले ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों में शामिल छात्रा प्रिया ने बताया कि यह दीवारें खाली पड़ी हुई थी और देखने में भी अच्छी नहीं लग रही थी. ऐसे में हमारे शिक्षकों की मदद से हम इन दीवारों पर वैज्ञानिकों की, मैकेनिकल, रसायनिक पेंटिंग बना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आध्यात्मिक पेंटिंग में सीता राम, लक्ष्मण, शिव पार्वती, आदि की तस्वीरें बनाई गई हैं. और इन पेंटिंग में अध्यात्म और विज्ञान की साफ झलक दिख रही है.

रिपोर्ट- राघवेंद्र, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें