गोरखपुर: रोइंग प्रतियोगिता के लिए तेज हुई तैयारियां, खिलाड़ियों के लिए बुक होंगे होटलों में 190 कमरे

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत गोरखपुर की मेजबानी में रामगढ़ताल में 27 से 31 मई तक रोइंग प्रतियोगिता होना है. प्रतिभागी खिलाड़ियों और उनके टीम के स्टाफ के लिए शहर के होटलों में 190 कमरे बुक कराया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2023 7:35 PM

Gorakhpur : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत गोरखपुर की मेजबानी में रामगढ़ताल में 27 से 31 मई तक रोइंग प्रतियोगिता होना है. प्रतिभागी खिलाड़ियों और उनके टीम के स्टाफ के लिए शहर के होटलों में 190 कमरे बुक कराया जाएगा. गोरखपुर जिला प्रशासन, रामगढ़ ताल में पहली बार होने वाली रोइंग प्रतियोगिता को भव्य बनाने के लिए तैयारी कर रहा है. जिससे इसके बाद यहां जल क्रीड़ा की प्रतियोगिताओं की श्रृंखला शुरू हो जाए.

गोरखपुर कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने की बैठक

गुरुवार को इस प्रतियोगिता के आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ गोरखपुर कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने एक बैठक की, जिसमें अपर मुख्य सचिव (एसीएस) खेल नवीन सीरियल ऑनलाइन जुड़ें थें. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता गोरखपुर में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप किस प्रतियोगिता से स्थानीय स्तर पर भी रुझान बढ़ाकर वाटर स्पोर्ट्स के खेत में खिलाड़ियों की नई नर्सरी तैयार की जा सकेगी.

सभी विभागों को लगाया गया है तैयारी में

इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर में होने वाली रोइंग प्रतियोगिता ऐसी होनी चाहिए कि यहां आने वाले हर प्रतिभागी वह टीम के स्टाफ के लिए यह अविस्मरणीय रहें. ताकि प्रतियोगिता के बाद जहां भी जाए गोरखपुर की चर्चा जरूर करें. कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने उन्हें बताया कि प्रतियोगिता को अभूतपूर्व बनाने की करण विभागों की तरफ से पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रयास किया जा रहा है. इस बैठक के दौरान प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा उनके आवागमन खानपान और स्वास्थ्य व अन्य सभी सुविधाओं को लेकर अलग-अलग विभागों द्वारा परिवारों को लेकर समीक्षा भी की गई.

रोइंग प्रतियोगिता बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की है उम्मीद

गोरखपुर का रामगढ़ताल में पहली बार होने वाली रोइंग प्रतियोगिता बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए प्रशासन इसकी व्यवस्था में जुटा हुआ है. दर्शकों को प्रतियोगिता के अवलोकन में कोई असुविधा न हो इसके लिए रामगढ़ताल मार्ग पर एक लेन को प्रतियोगिता अवधि के दौरान आरक्षित रखा जाएगा. इस लेन पर वाहनों का आवागमन नहीं होगा सिर्फ दर्शक मौजूद रहेंगे.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की रैली का गोरखपुर में हुआ था स्वागत

आपको बता दें कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली का मंगलवार को गोरखपुर में जोरदार स्वागत किया गया था. बुधवार को भी रीजनल स्टेडियम में रैली के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. टॉर्च रिले यानी मशाल रैली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 5 मई को लखनऊ से रवाना किया था और मंगलवार की शाम को रैली गोरखपुर पहुंची थी. गोरखपुर प्रशासन द्वारा इस प्रतियोगिता को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है .

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version