Loading election data...

छठपूजा को लेकर घाटों पर तैयारियां शुरु, हावड़ा के 139 घाटों पर रहेंगे दो हजार पुलिसकर्मी

पश्चिम बंगाल में छठपूजा को लेकर शहर के घाटों की मरम्मत व साफ-सफाई जोरों पर है. हावड़ा नगर निगम की ओर से 139 घाटों पर छठपूजा के लिए बड़ी व्यवस्था रहेगी. जिले के घाटों व सड़कों पर दो हजार से ज्यादा पुलिस व अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2022 1:40 PM
an image

पश्चिम बंगाल में छठपूजा को लेकर शहर के घाटों की मरम्मत व साफ-सफाई जोरों पर है. हावड़ा नगर निगम (एचएमसी) की ओर से 139 घाटों पर छठपूजा के लिए बड़ी व्यवस्था रहेगी. 96 घाट हुगली घाटों की नदी के किनारे हैं, जबकि 43 तालाब निगम की ओर से बनाये गये है. हावड़ा नगर निगम के अस्थायी घाट हैं. जिले के घाटों व सड़कों पर दो हजार से ज्यादा पुलिस व अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. यह जानकारी देते हुए हावड़ा सिटी के पुलिस आयुक्त (सीपी) प्रवीण त्रिपाठी दिन पहले ने बताया कि हावड़ा में बड़ी संख्या में लोग छठपूजा करते हैं. इस वर्ष घाटों पर व्रतियों की भारी भीड़ हो सकती है. हुगली से लगे घाटों का सीपी ने मुआयना किया है. उन्होंने संबंधित थानों को आला जरूरी निर्देश दिये हैं. हावड़ा, पर सुर मालीपांचघड़ा व गोलाबाड़ी थाने के आला पुलिस अधिकारियों से छठ पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: West Bengal: ईडी हिरासत में ही रहेंगे तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की खारिज
घाटों की मरम्मत व सफाई पर निगम का पूरा जोर

हावड़ा नगर निगम के उपाध्यक्ष सैकत चौधरी ने बताया कि 26 अक्तूबर तक शहर के छठ घाटों की सफाई का काम पूरा कर लिया जायेगा. छठ से पहले ही जगन्नाथ घाट, बांधाघाट, नमकगोला घाट, गौशालाघाट, फुलतला घाट, रामकृष्णपुर घाट, तेलकल घाट, जेटियाघाट आदि की सफाई का काम किया जा रहा है. हावड़ा के सभी घाटों पर सफाई के साथ प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है. छठपूजा से एक दिन पहले तक यह कार्य पूरा कर लिया जायेगा. घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर व मच्छरमार दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. जिन वार्डों के तालाब सूख गये हैं या गंदे हैं, उन्हें साफ कर नये सिरे से पानी भरने की भी व्यवस्था नगर निगम कर रहा है. इस संबंध में निगम के प्रशासक सुजय चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष सैकत चौधरी व अन्य अधिकारी लगातार जानकारी ले रहे हैं.

Also Read: कोलकाता में ईडी की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल गेमिंग एप धोखाधड़ी मामले में कारोबारी के कार्यालय में मारा छापा
बाली पुलिस के साथ एसडीओ सदर ने लंच से घाटों का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्यभर में छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हावड़ा सदर एसडीओ तरुण भट्टाचार्य, विधायक बाली डॉ राणा चटर्जी और हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा और एचएमसी प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रेयाज अहमद ने बेलूड़ के घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान तफजील अहमद औ राजीव थमन, बेलूड़ थाने के आइसी अंशुमान चक्रवर्ती, बाली यातायात पुलिस के प्रभारी कल्याण बनर्जी भी मौजूद रहे.

Also Read: 47 छठ घाट बनायेगा केएमडीए, इस वर्ष भी रवींद्र सरोवर और सुभाष सरोवर में छठ करने पर लगी रोक

Exit mobile version