जामताड़ा : नाला में झामुमो स्थापना दिवस को लेकर तैयारी शुरू

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लापता होने संबंधी बयान के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ताओं में उबाल देखा जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2024 3:52 AM
an image

दुमका में दो फरवरी को आयोजित झामुमो स्थापना दिवस को सफल बनाने की तैयारी में झामुमो नाला प्रखंड कमेटी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. स्थापना दिवस में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर पंचायत स्तर पर जनसंपर्क किया जा रहा है. वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार की ओर से किए जा रहे कार्य के बारे में जानकारी दी जा रही है. नाला में विभिन्न जगहों पर विशाल तोरण द्वार एवं बैनर पोस्टर से पटने लगा है. प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य ने कहा कि यह झामुमो का 45वां स्थापना दिवस है. इसको सफल बनाने के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. सभी पंचायतों के अध्यक्षों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

झामुमो कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी के बयान को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लापता होने संबंधी बयान के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ताओं में उबाल देखा जा रहा है. स्टेशन चौक पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर भाजपा व बाबूलाल मरांडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन व शिबू सोरेन के समर्थन में नारे लगाये. केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. झामुमो के जामताड़ा जिला उपाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद साह ने कहा कि जब से राज्य में गठबंधन की सरकार बनी है केंद्र सरकार आए दिन नई पॉलिसी अडॉप्ट करती है. कभी सीबीआइ के माध्यम से तो कभी ईडी के माध्यम से राज्य सरकार को परेशान कर रही है. मुख्यमंत्री 20 जनवरी को ईडी के समक्ष पूछे गए प्रश्नों का जवाब उन्होंने दिए. इसके पहले भी नौ अगस्त 2023 को ईडी के सवालों का जवाब दिए. केंद्र सरकार के दबाव पर ईडी इस तरह का हाय तौबा मचा रही है. यह सरासर गलत है. राज्यपाल संवैधानिक पद पर बैठे हैं और पद की गरिमा के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री का बयान सीएम लापता हैं और 11000 रुपये का इनाम घोषित करना या शोभा नहीं देता है. उन्हें ऐसे बयानों से बाज आना चाहिए. मुख्यमंत्री गायब नहीं होते हैं आज मुख्यमंत्री रांची में सरकार व गठबंधन दलों की बैठक में शामिल हुए हैं. उन्होंने बता दिया है कि यह सरकार चला रही है. मौके पर विष्णु देव मुर्मू, सूरज रवानी, किंकर राय, अवधेश शर्मा, रत्न शाह, साजिद खान, बंटी खान, सुरेंद्र टुडू, राकेश हरि, सुरेंद्र शाह, धर्मेंद्र चौधरी, कैलाश पंडित, लाल खान आदि थे.

Also Read: जामताड़ा : भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पेपर लीक मामले में सीएम का फूंका पुतला

Exit mobile version