20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को दी बधाई, भारत ने जीते 17 गोल्ड मेडल

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रविवार को मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने अलग-अलग ट्वीट कर बधाई दी. मुक्केबाजी में भारत के लिए आज तीन-तीन गोल्ड मेडल आये हैं. निकहत जरीन, अमित पंघल और नीतू गंघास ने गोल्ड मेडल जीता है.

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को बधाई दी. विश्व चैम्पियन निकहत जरीन, अमित पंघाल और नीतू गंघास ने देश को रविवार को मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक दिलाये. एथलेटिक्स में एल्डोस पॉल और अब्दुल्ला अबूबाकर ने ट्रिपल जंप स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता और अनु रानी ने महिला भाला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक जीते. भारतीय महिला हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता. टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और साथियान ज्ञानशेखरधन ने युगल स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया.

नकहत जरीन को दी बधाई

मुर्मू ने पदक विजेताओं को बधाई देने के लिये लगातार ट्वीट किये. निकहत को बधाई देते हुए राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, विश्व चैम्पियन निकहत जरीन को राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई. आपने अपने मुकाबले में दबदबा बनाया जो साथी भारतीयों के लिये खुशी का लम्हा था. आपके स्वर्ण पदक का मतलब बर्मिंघम में तिरंगा फहराया. आप एक ‘आइकन’ बन गयी हो, विशेषकर लड़कियों के लिये.

Also Read: CWG 2022: जानें कौन हैं भाविना पटेल जिसने पैरा टेबल टेनिस में भारत को दिलाया गोल्ड
ट्रिपल जंप में भारत ने रचा इतिहास

राष्ट्रपति ने आगे लिखा, इतिहास रचा गया. एल्डोस पॉल को स्वर्ण और अब्दुल्ला अबूबाकर को त्रिकूद में रजत पदक जीतने के लिए बधाई. अपने देश के दबदबे को देखकर अच्छा लगा. यह दुर्लभ उपलब्धि लंबे समय तक याद रखी जायेगी. संदीप कुमार को 10,000 मीटर पैदल चाल में कांस्य पदक जीतने के लिये भी उन्होंने बधाई दी. उन्होंने कहा, अमित पंघाल को राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने के लिए बधाई. दर्शकों ने आपकी फुर्ती और मुक्कों के चयन को सराहा. आपकी प्रतिभा सभी भारतीयों के लिये गर्व की बात है.

नीतू ने बॉक्सिंग में पहली बार जीता गोल्ड

राष्ट्रपति ने नीतू को बधाई देते हुए ट्वीट किया, राष्ट्रमंडल खेलों में मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रतिभाशाली नीतू को हार्दिक बधाई. आपने मुक्के जड़कर शीर्ष तक पहुंचने के लिए इतिहास रच दिया. आपने इतनी छोटी उम्र जो जज्बा और कौशल दिखाया, वह काबिलेतारीफ है. उन्होंने अनु रानी के पदक पर ट्वीट किया, अनु रानी को भाला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिये बधाई. आपने विश्व चैम्पियनशिप में इस खेल के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनकर नये आयाम खोले हैं. आपका पदक सभी भारतीयों विशेषकर महिलाओं को प्रेरित करेगा.

Also Read: CWG 2022: बर्मिंघम में बिहार के चंदन कुमार सिंह ने लॉन बाउल्स में जीता सिल्वर, मुंगेर में मना जश्न
टेबल टेनिस में भारत ने जीता रजत

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, शरत कमल और साथियान ज्ञानशेखरन को टेबल टेनिस में रजत पदक जीतन के लिये बधाई. आपकी भागीदारी ने आपको शोहरत दिलायी. भारतीयों को आप पर गर्व है. राष्ट्रपति मुर्मु ने भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक जीतने के लिये बधाई देते हुए ट्वीट किया, भारतीय महिला हॉकी टीम को कांस्य पदक जीतने के लिये बधाई. आपके जोश से भरे प्रदर्शन और एकजुट खेल ने प्रत्येक भारतीय का दिल जीत लिया. आपने भारत को गौरवान्वित किया. आप इसी तरह देश को गौरवान्वित करना जारी रखें.

पैरा टेबल टेनिस में भी रचा इतिहास

पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल को बधाई देते हुए मुर्मु ने कहा, तोक्यो पैरालंपिक 2020 की रजत पदक विजेता भाविना पटेल ने फिर भारत को गौरवान्वित किया. राष्ट्रमंडल खेलों की पैरा टेबल टेनिस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिये भाविना को बधाई. आप बाधाओं पर भावना की जीत का प्रतीक हैं. लोगों को आपसे प्रेरणा लेनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें