18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, लोगों को छत पर चढ़ने और कपड़े सुखाने की मनाही!

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27-28 मार्च को पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगी. इसे लेकर प्रशासन जोर शोर से तैयारियों में जुटा है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर लोगों को छत पर चढ़ने और कपड़े सुखाने की मनाही की गई है.

बोलपुर, मुकेश तिवारी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी 27-28 मार्च को पश्चिम बंगाल के दो दिवासीय दौरे पर रहेंगी. इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को शांति निकेतन भी जाएंगी, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विश्व भारती विश्वविद्यालय के पारंपरिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के पश्चिम बंगाल आगमन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है.

छत पर कपड़े टांगने की मनाही

राष्ट्रपति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिया गया है कि जहां राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर उतरेगा वहां के इलाके और आसपास के लोगों को उनके घरों की छतों पर नहीं जाने दिया जाएगा और न ही लोग उस दिन अपनी घर की छतों पर धूप में कपड़े सुखाने के लिए टांग सकेंगे. प्रशासन की ओर से इस तरह के आदेश की वजह भी साफ तौर पर बताई गई है.

इस तरह के आदेश की वजह

जिला पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखोपाध्याय ने इस आदेश के बारे में कहा, ‘सिर्फ हेलीपैड से सटे घरों की छतों पर कपड़े लटकाने या खड़े होने की मनाही है, क्योंकि अगर किसी तरह कपड़े हवा में उड़कर हेलिकॉप्टर पर अटक गए तो बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा की दृष्टि से इस आदेश दिया गया है. शांति निकेतन के लोग निश्चित रूप से इस संबंध में हमारी मदद करेंगे.

पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हेलीकॉप्टर मंगलवार को विश्व भारती के विनय भवन मैदान में उतरेगा. वहां अस्थाई हेलीपैड बनाया जा चुका है. वहीं जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर तीन दिन पहले खेत के पास रहने वालों को छत पर जाकर कपड़े सुखाने की मनाही कर दी है. शांति निकेतन की सड़कों पर नियमित माइकिंग कर इसकी घोषणा की गई है. इतना ही नहीं शनिवार से ही पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आसपास कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. निगरानी भी शुरू कर दी गई है. आज प्रशासन के अधिकारियों ने विश्व भारती में भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

ड्रोन, गुब्बारे जैसी कोई चीज उड़ाने पर होगी कार्रवाई

मालूम हो कि एक हेलिकॉप्टर की ट्रायल पहले ही हो चुकी है. रविवार को एक और ट्रायल किया गया. इसके अलावा प्रशासन ने इस इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है. इसलिए अगर इन कुछ दिनों के भीतर कोई वहां ड्रोन, गुब्बारे जैसी कोई चीज उड़ाता है या उड़ाने की कोशिश करता है तो प्रशासन उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

Also Read: West Bengal Crime News: डायन के शक में बुजुर्ग दंपती की हत्या, पुलिस ने गांव के मुखिया को किया गिरफ्तार
सांप भगाने में जुटा है वन विभाग

इसके अलावा वन विभाग ने विश्व भारती परिसर के अंदर सांप भगाने की व्यवस्था भी शुरू की है. मालूम हो कि सांपों और बंदरों के प्रकोप विश्व भारती में दैनिक घटनाएं होती रहती हैं. ऐसा न हो इसके लिए वन विभाग अतिरिक्त निगरानी कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें