राष्ट्रपति ने मेडिकल छात्रों को दिया नोबेल जीतने का मंत्र, ओडिशा सरकार ने कैलिफोर्निया विवि से किया समझौता
एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मेडिकल के स्टूडेंट्स और डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा दवाओं का नुस्खा लिखना जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण नयी दवाओं की खोज करना भी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को नोबेल पुरस्कार जीतने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें एक मंत्र दिया. वहीं, ओडिशा सरकार ने अनुसंधान में सहयोग के लिए कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया है. राष्ट्रपति ने कटक स्थित श्रीराम चंद्र भांजा (एससीबी) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर्स को रिसर्च पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि नयी दवाओं की खोज करके आप भी नोबेल पुरस्कार जीत सकते हैं.
कोविड-19 महामारी के दौरान दुनिया ने भारत की चिकित्सा क्षमता को देखा. राष्ट्रपति ने कहा कि कोविड-19 ने पूरी मानवता को झकझोर दिया था. मैं भारत के चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों को करोड़ों लोगों की जिंदगी बचाने के लिए धन्यवाद देती हूं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
आप आयुर्विज्ञान को दे सकते हैं नयी दिशा : द्रौपदी मुर्मू
एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मेडिकल के स्टूडेंट्स और डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा दवाओं का नुस्खा लिखना जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण नयी दवाओं की खोज करना भी है. यहां मौजूद जिन लोगों की रिसर्च में रुचि है, उन्हें इस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. अगर आप अनुसंधान जारी रखेंगे, तो आयुर्विज्ञान को नयी दिशा दे सकते हैं. इसके लिए आपको भी नोबेल पुरस्कार मिल सकता है.
दुनिया भर में फैले हैं एससीबी मेडिकल कॉलेज के छात्र
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की पूरे देश में ख्याति है. आसपास एवं दूर-दराज से लोग यहां बीमारियों का इलाज कराने आते हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि इस संस्थान के पूर्व छात्र पूरी दुनिया में फैले हैं और पुरस्कार जीतकर पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान दुनिया ने भारत की चिकित्सा क्षमता को देखा. राष्ट्रपति ने कहा कि कोविड-19 ने पूरी मानवता को झकझोर दिया था. मैं भारत के चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों को करोड़ों लोगों की जिंदगी बचाने के लिए धन्यवाद देती हूं.
करियर बनाने और नये संकल्प लेने का अवसर
उन्होंने कटक स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में कानून में स्नातक करने वाले छात्रों से समाज में हाशिये पर रहने वाले और वंचित लोगों के लिए काम करने का आह्वान किया. वहीं, यहां राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि आपकी डिग्री नये द्वार खोलती है. यह करियर बनाने और अपने परिवार, समाज और राष्ट्र की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नये संकल्प लेने का अवसर है.
मौजूदा दवाओं का नुस्खा लिखना जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण नयी दवाओं की खोज करना भी है. यहां मौजूद जिन लोगों की रिसर्च में रुचि है, उन्हें इस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. अगर आप अनुसंधान जारी रखेंगे, तो आयुर्विज्ञान को नयी दिशा दे सकते हैं. इसके लिए आपको भी नोबेल पुरस्कार मिल सकता है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
ओडिशा सरकार ने कैलिफोर्निया विवि से किया समझौता
उधर, ओडिशा सरकार ने अनुसंधान, योजनाओं के प्रभाव के मूल्यांकन एवं अकादमिक प्रकाशन के आदान-प्रदान में सहयोग के लिए अमेरिका के बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल की सिलिकॉन वैली की यात्रा के दौरान समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया.
1000 रिसर्चर को किया जायेगा प्रशिक्षित
इसमें कहा गया है कि समझौते के हिस्से के रूप में, राज्य सरकार एवं कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय अनुसंधान परियोजनाओं पर सहयोग करेंगे और संयुक्त रूप से सम्मेलन और कार्यशालाएं आयोजित करेंगे. इसमें यह भी कहा गया है कि उच्च तकनीक वाले क्षेत्रों में संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशालाओं पर विशेष जोर दिया जायेगा और लगभग 1,000 शोधकर्ताओं को प्रशिक्षित किये जाने की संभावना है.