पश्चिम बंगाल : प्राथमिक शिक्षा बोर्ड देगा 9533 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
टेट पास अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे थे. यह कोर्ट की पहल थी, जिसके आगे सरकार को कदम उठाना पड़ा है, नहीं तो नियुक्ति प्रक्रिया में अभी भी लंबा समय लग जाता. अब अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति ( Primary Teacher Appointment) को लेकर बड़ी घोषणा की गयी. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड, पश्चिम बंगाल की ओर से जारी एक अधिसूचना में बताया गया है कि बोर्ड द्वारा प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति पैनल-2022 की मेरिट सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. इसमें प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के लिए सात दिनों के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस बार नौकरी पाने वालों के नाम के साथ भर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों की परीक्षा के नंबर भी प्रकाशित किये जायेंगे.
शुरुआत में 9533 लोगों को दिये जायेंगे सिफारिश पत्र
शुरुआत में 11 हजार 758 रिक्तियों में से नौ हजार 533 लोगों को सिफारिश पत्र दिये जायेंगे. नौकरी चाहने वालों को कुछ दिनों के भीतर जिले से रोजगार पत्र प्राप्त होगा. प्रारंभिक भर्ती में मेरिट सूची प्रकाशित की गयी है. कुछ ही दिनों में नियुक्ति पत्र जारी किये जायेंगे. यह जानकारी बुधवार को प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पाल ने दी. उन्होंने बताया कि इस पैनल के साथ ही अभ्यर्थी की एकेडमिक क्वालीफिकेशन, डीएल एड ट्रेनिंग, माध्यमिक की मार्कशीट, टेट, वाइवा और एप्टीट्यूट टेस्ट के अंक भी प्रकाशित किये जायेंगे, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे.
Also Read: Mamata Banerjee : अभिषेक बनर्जी गए दिल्ली, बकाया फंड को लेकर 2 फरवरी से धरने पर बैठेंगी ममता बनर्जी
‘कोर्ट ने आदेश दिया है तो बोर्ड ने पैनल जारी किया गया’
इस बारे में बंगीय शिक्षण ओ शिक्षा कर्मी समिति के महासचिव सपन मंडल ने कहा कि कोर्ट ने आदेश दिया है, तो बोर्ड ने पैनल जारी किया है, वरना राज्य सरकार की प्राथमिक शिक्षक भर्ती पैनल-2022 की मेरिट सूची निकालने की कोई मंशा नहीं थी. टेट पास अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे थे. यह कोर्ट की पहल थी, जिसके आगे सरकार को कदम उठाना पड़ा है, नहीं तो नियुक्ति प्रक्रिया में अभी भी लंबा समय लग जाता. अब अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है.