बंगाल : प्राथमिक शिक्षा परिषद ने की घोषणा, 10 दिसंबर को आयोजित की जाएगी टेट की परीक्षा

पिछले साल टेट परीक्षा 11 दिसंबर को आयोजित की गई थी. पांच साल बाद परीक्षा कराई गई थी . इसके बाद बोर्ड ने कहा कि टेट इस साल दिसंबर में भी आयोजित किया जाएगा. गौरतलब है कि टेट परीक्षा को लेकर काफी लंबे समय से हंगामा चल रहा था.

By Shinki Singh | September 13, 2023 5:17 PM

पश्चिम बंगाल में जल्द होगी टेट की परीक्षा. प्राथमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष गौतम पाल ने इस वर्ष की टेट परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि इस साल की टेट की परीक्षा 10 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इस संबंध में आज ही बोर्ड की वेबसाइट पर अधिसूचना प्रकाशित कर दी जायेगी. पिछले साल टेट परीक्षा 11 दिसंबर को आयोजित की गई थी. पांच साल बाद परीक्षा कराई गई थी . इसके बाद बोर्ड ने कहा कि टेट इस साल दिसंबर में भी आयोजित किया जाएगा. गौरतलब है कि टेट परीक्षा को लेकर काफी लंबे समय से हंगामा चल रहा है. ऐसे में 10 दिसंबर काे होने वाली परीक्षा अभ्यार्थी के लिये खुशखबरी से कम नहीं है.

बीएड करने वाले नहीं बैठ पाएंगे इस साल टेट में

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक बीएड करने वाले इस साल टेट में नहीं बैठ पाएंगे. हालांकि, डीएलएड समेत अन्य प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण पूरा कर चुके लोग टेट दे सकते हैं. इसके अलावा जो लोग पिछले साल टेट में फेल हो गए थे, वे भी इस साल दोबारा फॉर्म भर सकते हैं.

Also Read: I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में संयोजक और संगठन पर आज होगा फैसला, ममता बनर्जी ने कहा न करें समय बर्बाद
150 केंद्रों पर करीब 37 हजार परीक्षार्थी

काउंसिल अध्यक्ष ने कहा टेट 2023 की परीक्षा 10 दिसंबर को संपन्न होगी. बुधवार को ही वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया उस दिन शाम 7 बजे से शुरू होगी. बोर्ड अध्यक्ष ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2021-23 डीएलएड परीक्षा का पहला चरण पूरा हो चुका है. 150 केंद्रों पर करीब 37 हजार परीक्षार्थी थे. इस परीक्षा की सभी प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो गई है.

Also Read: मैड्रिड में ला लीगा बॉस से मिलेंगी ममता बनर्जी, सौरभ गांगुली के साथ होंगे अन्य तीन प्रमुख

Next Article

Exit mobile version