Loading election data...

UP News: जब प्रधानमंत्री मोदी ने काशी की लाभार्थी महिला से पूछा चुनाव लड़ोगी…

सोमवार को वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक स्थित बरकी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम में पीएम मोदी के सामने लाभार्थी महिला चंदा देवी अपने अनुभवों को साझा कर रही थीं. इसी दौरान पीएम ने उनसे चुनाव लड़ने का सवाल किया.

By Amit Yadav | December 18, 2023 7:02 PM

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बच्चों से लेकर लाभार्थियों तक से संवाद किया. इसी दौरान उन्होंने आश्चर्य चकित करते हुए महिला लाभार्थी से पूछ लिया कि क्या वो चुनाव लड़ेंगी. इस पर महिला लाभार्थी भी चकित रह गई.

दरअसल हुआ यूं कि सोमवार को वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक स्थित बरकी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम में पीएम मोदी के सामने लाभार्थी महिला चंदा देवी अपने अनुभवों को साझा कर रही थीं. उनके आत्मविश्वास से प्रभावित प्रधानमंत्री ने पूछा कि आपकी पढ़ाई कितनी हुई है. चंदा देवी ने बताया कि वो इंटर तक पढ़ी हुई हैं. इसपर प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप इतना बढ़िया भाषण देती हैं, क्या पहले चुनाव लड़ चुकी हैं? इसपर चंदा देवी ने इनकार किया. इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने चंदा देवी से पूछा कि क्या आप चुनाव लड़ेंगी? चंदा देवी ने कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगी मगर वो प्रधानमंत्री से प्रभावित हैं.


Also Read: PM Modi: पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखायी हरी झंडी, 19 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

चंदा देवी ने कहा कि आपके प्रयासों से हम कदम मिलकार चलना चाहते हैं. आपके सामने उपस्थित होना और दो बातें कहना मेरी लिए सौभाग्य की बात है. प्रधानमंत्री ने चंदा देवी से उनके बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी पूछा. यह भी पूछा कि कामकाजी महिला होने पर परिवार का ध्यान रखने में कोई दिक्कत तो नहीं. इस पर चंदा देवी ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने चंदा देवी के साथ हुई बातचीत की जानकारी अपने भाषण में साझा की थी.

Also Read: PM Modi at Varanasi: पीएम मोदी बोले-महादेव की काशी की मैं जितनी भी सेवा कर पाऊं, वह मुझे कम ही लगती है…

Next Article

Exit mobile version