Narendra Modi : बांग्ला संगीत की धुन में रमे प्रधानमंत्री, ‘मोन जोपो नाम’ गाने को किया ट्वीट
नजरूल के गीत 'मोन जोपो नाम' में श्री रघुपति राम का नाम है. ऐसे में इस गाने के साथ प्रधानमंत्री बंगाल की हवा में राम की भावनाओं को नजरुल के संगीत के साथ घोलना चाहते थे. पायल कर द्वारा गाया गया भगवान श्री राम का प्रतिष्ठित भजन ‘मोन जोपो नाम’ काफी लोकप्रिय हो रहा है.
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाया जा रहा है. पूरा देश, पूरी दुनिया रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बंगाली लोकप्रिय कलाकार पायल कर द्वारा गाए गए नजरूल गीत को साझा करके राम के बारे में बंगाल की भावनाओं को उजागर किया है. नजरुल गीति ने ‘मोन जोपो नाम’ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”बंगाल के लोगों में भगवान राम के प्रति असीम श्रद्धा है. नजरुल का गाना ‘मोन जोपो नाम’ इसका सबूत है. नजरूल के गीत ‘मोन जोपो नाम’ में श्री रघुपति राम का नाम है. ऐसे में इस गाने के साथ प्रधानमंत्री बंगाल की हवा में राम की भावनाओं को नजरुल के संगीत के साथ घोलना चाहते थे.
The people of West Bengal have immense reverence towards Prabhu Shri Ram.
Here is the iconic Nazrul Geeti Mono Jopo Naam. #ShriRamBhajan https://t.co/eW14VohNbH— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2024
कलाकार पायल कर का कहना है कि मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा गाना सुना, मेरा गाना शेयर किया. एक कलाकार के तौर पर भी बहुत खुश हूं. नजरूल के ‘मोन जोपो नाम’ गाने के जरिए मोदी के रामबंदना के बारे में बात करते हुए पायल ने कहा, ”मैंने सुबह प्रधानमंत्री का ट्वीट देखा. मुझे काजी नजरूल इस्लाम के गाने गाना पसंद है. मैं काजी नजरूल के विभिन्न शैलियों के गाने गाने की कोशिश करती हूं. लगभग दो वर्ष पहले मुझे अंतर्राष्ट्रीय नजरूल मेले में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. मोदी जी ने जो एल्बम शेयर किया है वो काफी पुराना है. यह एल्बम 2016 में रिलीज हुआ था.
Also Read: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन छुट्टी घोषित करने की मांग को लेकर सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र बंगाल में भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम काे लेकर हाे रही है तैयारियां22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर से कुछ ही दूरी पर होगा. कालीघाट के सीएम आवास से थोड़ी ही दूरी पर कालीघाट बहुमुखी सेवा समिति की ओर से इसका प्रसारण किया जायेगा. इसके साथ ही प्रसाद भी बंटेगा. समिति की ओर से बताया गया कि इस आयोजन के साथ ही भजन-कीर्तन का भी कार्यक्रम रखा गया है. हाइकोर्ट के निर्देश पर यहां राम मंदिर के उद्घाटन का सीधा प्रसारण करने और पूजा व कीर्तन का आयोजन होगा.
Also Read: WB : दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर कसा तंज कहा, सीएम की सद्भावना रैली में कोई हिंदू नहीं होगा शामिल