Loading election data...

Varanasi: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर ‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम’ का PM मोदी करेंगे उद्घाटन, इन पर होगी चर्चा

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को वाराणसी में तीन दिवसीय सम्मेलन ‘‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम’’ का उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पक्षकार उच्च शिक्षा के बदलते परिदृश्य और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विविध दृष्टिकोण के बारे में चर्चा करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2022 7:44 PM

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को वाराणसी में तीन दिवसीय सम्मेलन ‘‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम’’ का उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पक्षकार उच्च शिक्षा के बदलते परिदृश्य और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विविध दृष्टिकोण के बारे में चर्चा करेंगे. यूजीसी चेयरमैन और बीएचयू कुलपति ने मीडियाकर्मीयों से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय शिक्षा समागम पर बातचीत की. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व काशी हिंदू विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से इस समागम को आयोजित कर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को वाराणसी से शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे. यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार और बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने इसपर वार्ता की. यूजीसी चेयरमैन ने इस दौरान डिजिटल यूनिवर्सिटी पर बातचीत की. यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने बताया कि डिजिटल यूनिवर्सिटी पर काम तेजी से चल रहा है. सिर्फ इंग्लिश हिंदी ही नहीं सभी भाषा पर पढ़ाई होगी. सभी डिग्री सर्टिफिकेट कोर्स यहाँ उपलब्ध कराए जाएंगे. सिक्योरिटी के साथ यहां टेक्निकल विषय में भी कोर्स होंगे. रूरल सब्जेक्ट का भी ध्यान रखा जाएगा. अर्बन में इलेक्ट्रिसिटी फेसेलिटी ज्यादा है.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ के इन 13 गांवों के लिए आयी खुशखबरी, प्रशासन से मिलेगा ये खास तोहफा

इसके साथ ही इंटरनेट की भी कोई समस्या नहीं है, रही बात इंजीनियरिंग विषय की जो कि लैब में अधिकतर पढा औऱ सीखा जा सकता है. फिर भी वर्चुअल लैब के बारे में भी सोचा जा रहा है. यहां भी वर्चुअल लैब में रियल लैब के ही तरह कार्य कर सकते हैं. डिजिटल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आपको 12th पास होना चाहिए. यहां बिना हाई प्रतिशत के सभी स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल जाएगा. यदि आपने तीन साल के कोर्स में एडमिशन लिया है और एक साल पुरा करने के बाद वही स्टॉप कर के आगे जा सकता है. बाद में दुबारा आकर कोर्स वही से शुरू कर सकता है.

फिजिकल यूनिवर्सिटी में जो सुविधा है वो पुरा सुविधा डिजिटल यूनिवर्सिटी में भी है. जितना बीएचयू, जेएनयू के डिग्री का इम्पोर्टेंस मिलेगा. उतना ही इम्पोर्टेंस डिजिटल यूनिवर्सिटी का भी मिलेगा. इस यूनिवर्सिटी में सभी सेंट्रल और विदेशी यूनिवर्सिटीज के फेकल्टी स्पोक पर्सन के तौर पर रहेंगे। यहाँ डिजिटल कंटेंट खूब मिलेगा. यह स्टूडेंट्स के लिए बहुत लाभदायक होगा.

Next Article

Exit mobile version