Loading election data...

Varanasi News: महापौर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- काशी से बन सकता है देश के विकास का रोडमैप

वाराणसी में बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलीटेशन सेंटर में न्यू अर्बन इंडिया विषय पर अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन शुरू हो गया है. सम्मेलन में शामिल होने के लिए देश भर से 100 से ज्यादा मेयर आये हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2021 12:03 PM

Varanasi News: वाराणसी में बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलीटेशन सेंटर में न्यू अर्बन इंडिया विषय पर अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन शुरू हो गया है. सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़े, साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे.

सम्मेलन में 100 से ज्यादा मेयर

सम्मेलन में शामिल होने के लिए देश भर से 100 से ज्यादा मेयर आये हुए हैं. सम्मेलन में तीन दिवसीय प्रदर्शनी भी लगाई गई है. सम्मेलन समाप्त होने पर सभी मेयर दीन दयाल उपाध्याय स्मारक जाएंगे. इसके अलावा 18 दिंसबर को सभी मेयर काशी से अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

काशी से बन सकता है देश के विकास का रोडमैप

अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अभी हाल में जब मैं काशी में था तब मैंने कहा था कि काशी का विकास पूरे देश के लिए विकास का एक रोडमैप बन सकता है. हमारे देश में ज़्यादातर शहर पारंपरिक शहर ही हैं, पारंपरिक तरीके से ही विकसित हुई है. आधुनिकीकरण के इस दौर में हमारे इन शहरों की प्राचीनता भी उतनी ही अहमियत है.

काशी की अर्थव्यवस्था में गंगा का योगदान

पीएम ने आगे कहा कि, काशी के गंगा घाट पर दुनियाभर के पर्यटक आते हैं. काशी की अर्थव्यवस्था को चलाने में माता गंगा को बहुत बड़ा योगदान है. हम सभी को अपने शहरों की नदी के प्रति एक संवेदनशील अप्रोच अपनानी होगी.

सीएम योगी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, पिछले 7 वर्षों में काशी ने विकास के नए मापदंड स्थापित किए. 7 वर्ष पहले जो लोग काशी आए वो आज काशी को नहीं पहचानते, क्योंकि 2014 के पहले काशी में बिना किसी प्लान के केवल अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए जो विकास होते थे वो यहां के जनजीवन की व्यवस्था को अस्त व्यस्त कर देते थे.

Next Article

Exit mobile version