प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज दौरा कल, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं. यहां वह एक हजार करोड़ रुपये की राशि स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2021 7:01 PM

PM Narendra Modi in Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. यहां वह विशाल महिला सम्मेलन (आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्री) को सम्बोधित करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेंगे, जिसके बाद वह बमरौली हवाई अड्डे से परेड ग्राउंड में बने हैलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद एक बजकर 10 मिनट पर प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और एक प्रदर्शनी का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी मंच पर पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत का कार्यक्रम होगा. इसके बाद वह 4 मिनट की एक लघु फिल्म का अवलोकन करेंगे.

लघु फिल्म के अवलोकन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण शुरू होगा. एक बजकर 30 मिनट से एक बजकर 50 मिनट तक मुख्यमंत्री भाषण देंगे. इसके बाद एक बजकर 51 मिनट से 2 बजकर 20 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री तकरीबन 2 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Also Read: Prayagraj News: पीएम नरेंद्र मोदी को भाई इलाहाबादी डिजाइनर शॉल, कारीगरों ने कहा- मिला सबसे बड़ा इनाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में 1000 करोड़ रुपये की राशि स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट का शिलान्यास और एक लाख एक हजार बेटियों को कन्या सुमंगला योजना राशि का ट्रांसफर करेंगे.

Also Read: Prayagraj News: संगम नगरी की सड़कों पर जल्द दौड़ती दिखेंगी इलेक्ट्रिक बसें, पीएम मोदी देंगे सौगात

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूह की कुछ महिलाओं (प्रस्तावित 20) से बात भी करेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जनपदों से करीब 2.5 लाख महिलाएं उपस्थित होंगी.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version