Jharkhand Crime News: झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो में दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है. 22 वर्ष की आदिम जनजाति रबिका पहाड़िन की कटर से 12 टुकड़ों में काटकर हत्या कर दी गयी है. रांची से फॉरेंसिक टीम जांच करने के लिए बोरियो पहुंच गयी है और जांच में जुटी है. मृतका के पति दिलदार अंसारी के मामा मोइनुल हक के घर से पुलिस को धारदार हथियार, खून से सनी शर्ट व गंजी एवं मृतका की चप्पल मिली है. पुलिस ने घर को सील कर दिया है. साहिबगंज एसपी ने बताया कि मृतका के शव का कुछ भाग अभी भी नहीं मिला है. पति को हिरासत में लेकर जांच जारी है.
दिलदार के मामा मोइनुल हक का घर सील
साहिबगंज के बोरियो में दिल दहलाने वाली घटना की खबर मिलते ही डीआईजी सुदर्शन मंडल, एसपी मनोरंजन किस्पोस्ट्टा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुटे हैं. इधर, रांची से फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गयी है और मृतका के पति दिलदार अंसारी के मामा मोइनुल हक के घर को सील कर दिया है. मोइनुल के घर से पुलिस को लड़की की चप्पल मिली है. मोइनुल की खून से सनी शर्ट व गंजी बरामद की गयी है. कमरे की दीवार पर खून के धब्बे भी मिले हैं. दो धारदार हथियार भी बरामद किये गये हैं. बोरियो बाजार के फाजिल टोला स्थित मोइनुल हक के घर में वारदात को अंजाम दिया गया है.
Also Read: झारखंड में श्रद्धा जैसी हत्याकांड, आदिम जनजाति महिला की कटर से काटकर हत्या, 12 टुकड़ों में मिली लाश
दिलदार अंसारी की दूसरी पत्नी थी रबिका
पुलिस के अनुसार रबिका पहाड़िन दिलदार अंसारी की दूसरी पत्नी थी. हत्या के बाद बोरियो पुलिस ने दिलदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. शनिवार शाम 6:00 बजे मोमिन टोला में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे से महिला का पैर कुत्तों द्वारा नोचते ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद बोरियो पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन करते हुए एक बंद पड़े पुराने घर में गयी, जहां से टुकड़ों में महिला का शव मिला. प्रथम दृष्टया पुलिस अनुमान लगा रही है कि महिला की हत्या के बाद उसके शव को इलेक्ट्रिक कटर जैसी किसी धारदार चीज से काटा गया है.
Also Read: Flower Farming: झारखंड के लखपति किसान, फूलों की खेती से मिली पहचान, अब दूसरों को भी दे रहे रोजगार
रिपोर्ट : सोनू ठाकुर, बोरियो, साहिबगंज