विक्की प्रसाद, धनबाद : वासेपुर स्थित भूली ट्रेनिंग स्कूल के पास बैंक मोड़ पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो पिस्टल, चार गोली व तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं. गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को छापेमारी कर पुलिस ने तीनों को पकड़ा था. इनें मो सारिक, राज सिंह व सुमित पासवान शामिल हैं. पुलिस के अनुसार सभी प्रिंस खान के लिए काम करते हैं. शुक्रवार को तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि बैंक मोड़ के व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारने की घटना के बाद से पुलिस ने प्रिंस खान के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस उसका सहयोग करने वालों की धर-पकड़ में जुटी है. शुक्रवार को भी प्रिंस के गुर्गों की तलाश में पुलिस व एटीएस की टीम ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी
पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए तीनों अपराधी धनबाद में बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. शुरुआती पूछताछ में अपराधियों ने इसका खुलासा किया है. बैंक मोड़ पुलिस जल्द ही कोर्ट में आवेदन देकर तीनों अपराधियों को रिमांड पर लेकर उनसे प्रिंस से जुड़े अन्य अपराधियों की जानकारी हासिल लेगी. पुलिस अपराधियों के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही है.
छोटू अंसारी को अस्पताल से मिली छूट्टी, भेजा गया जेल
बैंक मोड़ के व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर गोली चलाने के मुख्य आरोपी छोटू अंसारी को शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके बाद शाम को सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. बुधवार की अल सुबह पुलिस ने छोटू अंसारी को गिरफ्तार किया था. इस दौरान हुई झड़प के दौरान पुलिस की कार्रवाई में छोटू के पैर में गोली लगी थी. उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था.
Also Read: धनबाद : तोपचांची में बनेगा 50 बेड का क्षेत्रीय अस्पताल, स्वास्थ्य मुख्यालय ने दी योजना को स्वीकृति