23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh: स्कूल में बंदूक लेकर पहुंचे प्रभारी प्रधानाध्यापक, बीएसए ने किया निलंबित, जानें क्या है मामला

प्रभारी प्रधानाध्यापक धवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दीवार निर्माण को लेकर प्रधान और अन्य लोगों से विवाद हुआ था. वह आत्मासुरक्षा के लिए बन्दूक लेकर गए थे. बीएसए राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में असलहा लेकर आने के मामले में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है.

Aligarh News: अलीगढ़ के स्कूल में बंदूक लेकर पहुंचने के मामले में बेसिक शिक्षाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि कायाकल्प योजना के तहत स्कूल में चल रहे निर्माण पर विवाद के चलते प्रभारी प्रधानाध्यापक सोमवार को कंधे पर बंदूक टांग कर स्कूल पहुचे थे. इसी मामले में सहायक अध्यापक को अनुशासनहीनता पर निलंबित किया गया है. लोधा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक स्कूल हयातपुर बिझेरा इलाके में कायाकल्प योजना के तहत स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा है. स्कूल दीवार निर्माण में खामी को लेकर प्रधान मुनेंद्र कुमार व पंचायत सहायक चंद्रवीर सिंह से विवाद हुआ था.

स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक घवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय के शिक्षामित्र कुलदीप शर्मा ने भ्रामक सूचना देकर प्रधान को बहकाया था. विवाद के बाद सोमवार को स्कूल खुला तो वह लाइसेंसी बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गए. यहां मौजूद प्रधान और उनके साथ के लोगों ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक और प्रधान में जमकर विवाद हुआ. विवाद की सूचना पर विभागीय अधिकारी, अलीगढ़ पुलिस और शिक्षक संघ के नेता पहुंच गए. प्रधान की शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई. जांच में आरोप सही पाए गए. इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. इस दौरान निरीक्षण में अनुशासनहीनता में सहायक अध्यापक कुमारी रंजना को भी निलंबित कर दिया गया है.

Also Read: UP Dial 112 Protest: सीएम आवास का घेराव करने जा रहीं डायल 112 की महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, हंगामा

इसके साथ ही स्टाफ और अभिभावकों के बीच तनाव पैदा करने के आरोप में शिक्षा मित्र कुलदीप को बिजौली बीआरसी से संबंद्ध कर दिया गया है. उधर इस प्रकरण में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक धवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दीवार निर्माण को लेकर प्रधान और अन्य लोगों से विवाद हुआ था और आत्मासुरक्षा के लिए वह साथ में बन्दूक लेकर गए थे. घटना को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में असलहा लेकर आने के मामले में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही सहायक अध्यापक पर भी एक्शन लिया गया है. शिक्षा मित्र को बिजौली बीआरसी से संबंद्ध किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें