18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली का शातिर बंदी मेरठ मेडिकल कॉलेज से फरार, एसएसपी ने पांच सिपाही किए सस्पेंड, रिपोर्ट दर्ज

बंदी को बरेली जेल से मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज को रेफर किया गया था. जेल बंदी के साथ बरेली पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल खेम सिंह, कांस्टेबल राहुल, मोहम्मद युसूफ, आकाश और सुधांशु को भेजा गया था. बंदी काले खां को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जेल में बंद एक बंदी मेरठ मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया. उसको मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया था. प्रकरण में पुलिस कर्मियों की लापरवाही के बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है.

बरेली देहात के आंवला थाना क्षेत्र के फूटा दरवाजा निवासी काले खां एनडीपीएस एक्ट में बरेली जेल में बंद था. बताया जाता है कि जेल में उसकी तबीयत खराब हो गई. काफी इलाज के बाद भी उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ.

आयुष्मान वार्ड में शिफ्ट किया गया था बंदी

इसके बाद बंदी को बरेली जेल से मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज को रेफर किया गया था. जेल बंदी के साथ बरेली पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल खेम सिंह, कांस्टेबल राहुल, मोहम्मद युसूफ, आकाश और सुधांशु को भेजा गया था. बंदी काले खां को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. उसे आयुष्मान वार्ड में शिफ्ट किया गया.

Also Read: सपा नेता आजम खां के ठिकानों पर इनकम टैक्स की कई जिलों में छापेमारी, अल जौहर ट्रस्ट से जुड़ा है मामला

ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी जब सो रहे थे, तभी बंदी काले खां मौका पाकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. काफी देर बाद जब पुलिस कर्मियों की आंख खुली, तो काले खां बेड पर नहीं था. इससे पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए. उन्होंने बंदी की काफी तलाश की. लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला.

आरोपी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज

जेल के बंदी काले खां के मेडिकल कॉलेज से फरार होने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. पुलिस की टीमों ने फरार बंदी की काफी तलाश की. लेकिन, वह नहीं मिला इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बंदी काले खां और पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पांडेय ने बताया कि बंदी के फरार होने की घटना सीसीटीवी में कैद है. इसकी फुटेज पुलिस को दी गई है. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के कारण पांचों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू करा दी है.

सीसीटीवी फुटेज में नजर आया बंदी

बंदी काले खां के मेडिकल काॅलेज अस्पताल से भागने की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इसमें वह चुपचाप दबे पांव भागता दिखाई दे रहा है. कुछ देर बाद पुलिसकर्मी भी उसकी तलाश में दौड़ते दिखाई दे रहे हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पांडेय ने बताया कि बंदी के फरार होने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

खास बात है कि मेडिकल कॉलेज से बंदी फरार होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बंदी जेल से फरार हो चुके हैं. जनवरी 2021 में मुरादाबाद जेल से लाया गया बंदी फरार हो गया था. नवंबर 2019 में मुरादाबाद जेल में सजा काट रहा कैदी भी फरार हो गया था.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें