मेडिकल बनाने आया बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार, काफी मशक्कत के बाद दियारा क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार
बलिया जिला अस्पताल में मेडिकल बनाने आया बंदी पुलिस के जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. उसकी तलाश में कई टीमों को लगाया गया. काफी मशक्कत के करीब तीन घंटे बाद फरार बंदी को पुलिस ने दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
बलिया. यूपी के बलिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. बलिया जिला अस्पताल में मेडिकल बनाने आया बंदी पुलिस के जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. इसकी जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. उसकी तलाश में कई टीमों को लगाया गया. काफी मशक्कत के करीब तीन घंटे बाद फरार बंदी को पुलिस ने शहर से सटे दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुआं निवासी एजाज पुत्र नजीर के ऊपर एक लड़की के परिजनों ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस को चकमा देकर बंदी हुआ फरार
केस दर्ज कर पुलिस ने करीब एक सप्ताह पहले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अस्पताल सूत्रों की माने तो पीड़िता गर्भवती है. लिहाजा आरोपी का डीएनए टेस्ट कराया जाना था. इसके लिए खून का नमूना दिलवाने के लिए पुलिस जवान जेल से एजाज को लेकर सदर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे थे. वहां भीड़ ज्यादा होने पर चिकित्सकों ने थोड़ी देर बाद जांच की बात कही. जवानों ने सुरक्षा को लेकर बगल स्थित चौकी में लाकर बैठा दिया. इसी बीच वहां मौजूद जवानों को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया.
पुलिस विभाग में मची खलबली
इसकी जानकारी होते ही पुलिसकर्मियों के हाथ.पांव फुल गए. उन्होंने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया तो खलबली मच गई. मौके पर सीओ वैभव पांडेय कोतवाल राजीव सिंह एसओजी समेत कोतवाली पुलिस की कई टीमों को लगाया गया. जवानों के काफी मेहनत के बाद आरोपी को दियारे क्षेत्र से पकड़ा. इस संबंध में एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि आरोपी फरार नहीं हुआ था बल्कि अस्पताल के ही किसी वार्ड में जाकर बैठ गया. कुछ देर बाद ही उसको खोज लिया गया.