कानपुरः मसाला कंपनी के मालिक ने अपने ही गार्ड को कार से रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत

UP: कानपुर में शनिवार को एक निजी मसाला कंपनी के मालिक के बंगले में कार को बैक करते समय दर्दनाक हादसा हो गया. कार बैक करने के दौरान गार्ड गाड़ी के पहिए के नीचे आ गया. जिससे उसकी कुचकलर मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पुलिस पहुंच गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2023 12:37 PM
an image

UP: कानपुर में शनिवार को एक निजी मसाला कंपनी के मालिक ने अपने ही गार्ड को कार से रौंद दिया. जिससे उसकी मौक पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बंगले में कार को बैक करते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ है. कार बैक करने के दौरान गार्ड गाड़ी के पहिए के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और छानबीन शुरू की है. साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है.

वहीं परिजनों का कहना है कि मृतक आदित्य का खून कार में लगा हुआ है. और शव गाड़ी के नीचे पड़ा है. मृतक के परिजनों ने मसाला कंपनी के मालिक पर कार से रौंदकर मारने का आरोप लगाया है. नवाबगंज पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है. घटना की छानबीन चल रही है.

पार्किंग से गाड़ी निकालते समय हुआ हादसा

बता दें कि नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक निजी मसाला कंपनी के मालिक का बंगला बना हुआ है. बंगले के बेसमेंट पर पार्किंग है. पार्किंग से गाड़ी निकालते समय नवाबगंज के ख्योरा के रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड आदित्य मिश्रा चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया और परिजनों को जानकारी दी गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने स्वास्थ परीक्षण कर आदित्य को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी होते पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी है कि आखिर हादसा कैसे हुआ हादसा किससे हुआ यह भी जांच की जा रही है.

परिजन मुआवजा और आरोपित की गिरफ्तारी की कर रहे मांग

वहीं पूरे मामले में एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि घटना की छानबीन पुलिस और फोरेंसिक टीम कर रही है.परिजन मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं. उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है. पीड़ित परिवार जो भी तहरीर लिखकर देगा एफआईआर दर्ज करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मृतक आदित्य मिश्रा नवाबगंज के ख्योरा का ही रहने वाला है.वहीं परिजनों का कहना है कि उन्हें बेटे की मौत का मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जेल भेजा जाए.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Exit mobile version