23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणबीर-आलिया के पक्ष में उतरीं शिवसेना सांसद, PM मोदी संग एक्टर्स की तस्वीर शेयर कर बोलीं- फोटो सेशन से…

प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी संग बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इस फोटो सेशन में से कोई भी मदद नहीं करेगा यदि आप नफरत के लिए मूक दर्शक बने रहेंगे और यह मानते रहेंगे कि राजनीति पर बात करना आपका व्यवसाय नहीं है.

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बॉलीवुड कलाकार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीर शेयर करते हुए तंज कसा है और कलाकारों से नफरत की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अगर वो इसी तरह मूकदर्शक बने रहे तो ये फोटो सेशन भी उनकी मदद नहीं कर पायेगा.

महाकाल मंदिर परिसर में प्रवेश करने से रोका गया

दरअसल मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आलिया और रणबीर को उनके ‘बीफ’ खाने संबंधी कथित टिप्पणी की वजह से महाकाल मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया था. वो दंपति के इस बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा था.

फोटो सेशन में से कोई भी मदद नहीं करेगा

प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी संग बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस फोटो सेशन में से कोई भी मदद नहीं करेगा यदि आप नफरत के लिए मूक दर्शक बने रहेंगे और यह मानते रहेंगे कि राजनीति पर बात करना आपका व्यवसाय नहीं है. वे वैसे भी आपके पीछे आएंगे. उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर का विरोध एक उदाहरण है. शर्म आती है कि राजनीतिक पूर्वाग्रह इस तरह की कुरूपता को जन्म दे रहा है.’


नफरत, भय और खामोशी की खाई की ओर बढ़ते जायेंगे

उन्होंने आगे लिखा, ‘हर फिल्म रिलीज से पहले यह चयनात्मक विरोध एक उद्योग और एक लॉबी बन गया है, अगर इसे सामूहिक रूप से पीछे नहीं धकेला गया तो हम तेजी से नफरत, भय और खामोशी की खाई की ओर बढ़ते जायेंगे. मनोरंजन उद्योग रोजगार पैदा करने वाला है, लाखों लोग इस पर निर्भर हैं. बोलना पड़ेगा.’

Also Read: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को भी मंदिर में जाने का था मन, इस वजह से अयान मुखर्जी ने अकेले ही किया दर्शन
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने कही ये बात 

वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने से किसी ने रोका नहीं था बल्कि विरोध के चलते उन्होंने स्वयं मंदिर नहीं जाने का फैसला किया. उनका यह बयान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पास प्रदर्शन के एक दिन बाद आया है. मंत्री ने यह भी कहा कि कलाकारों और अभिनेताओं को ऐसी टिप्पणी करने से दूर रहना चाहिए जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें