प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा से लेकर करीना कपूर तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने शेयर की अपने मदरहुड की फोटो

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस है, जो हाल ही में मां बनी है. एक्ट्रेस अपने मदरहुड को इन-दिनों एंजॉय कर रही है. वे अपने बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर फोटोज शेयर करती रहती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2022 7:40 PM

बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अपने खूबसूरत अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करती है. मां बनने का सपना हर ओरतों का होता है, ऐसे में कई एक्ट्रेस अपनी मदरहुड लाइफ को काफी एंजॉय कर रही हैं. ये लाइफ प्यारी लेकिन थका देने वाले पलों से भरी एक खूबसूरत यादें है. ऐसे में कई एक्ट्रेस ने इन खूबसूरत पलों को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. आइये जानते है उन बॉलीवुड सेलेब्स मदर को जिन्होंने अपने बच्चें के साथ फोटो शेयर की हैं.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग और खूबसूरती की चर्चा पूरी दुनिया पर छाईं रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने सरोगेसी से मां- बाप होने की खबर अपने फैंस को दी थी. उन्होंने अपने छोटी-सी बच्ची का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है. एक्ट्रेस ने अपने पति निक जोनस संग बेटी के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस बेटी मालती को गले लगते हुए नजर आ रही है.


अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

अनुष्का ने अपनी बच्ची का नाम वामिका रखा है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की हैं. दोनों साथ में काफी क्यूट लग रहे है. हालांकि इस फोटो में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है.


करीना कपूर (Kareena Kapoor)

करीना कपूर अपने दोनों ही बच्चों से काफी प्यार करती हैं. एक्ट्रेस अपने दोनों बेटे जेह और तैमूर के साथ अक्सर टाइम स्पेंड करती है. एक्ट्रेस आए दिन अपने बेटों के साथ सोशल मीडिया पर कई फोटो और विडियो शेयर करती रहती हैं. करीना के दोनों बेटे इंटरनेट पर छाए रहते है. दोनों की क्यूटनेस के फैंस दीवाने बने रहते है.


प्रीति जिंटा (Preity Zinta)

प्रीति जिंटा दो प्यारे बच्चों की मां हैं. उन्होंने अपने बच्चों का नाम जय और जिया रखा है. पिछले साल सरोगेसी से वह जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मदर्स डे मनाया, जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने दोनों बच्चों की झलक शेयर की हैं.


कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin)

कल्कि ने अपनी प्यारी-सी बेटी का नाम सप्पो रखा हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. एक्ट्रेस अपने पोस्ट में प्यारे से कैप्शन के साथ फोटो और वीडियो फैंस को शेयर करती रहती है


नेहा धूपा (Neha Dhupia)

नेहा धूपिया के दो प्यारे बच्चे है, जिनका नाम उन्होंने मेहर और गुरिक सिंह रखा हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने बच्चों के साथ फोटो और वीडियो से अपना प्यार साझा करती हैं.

Next Article

Exit mobile version