13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया खास वीडियो, 6 साल की बच्ची ने मां से पूछा महिलाओं से जुड़ा ऐसा सवाल, जवाब भी सुन लीजिए आप

Priyanka Chopra applauds 6 year old Teresa Manimala : इस साल की शुरुआत में 6 साल की बच्ची टेरेसा मणिमाला इंटरनेट सेंसेशन बनकर उभरीं जब उनका लैंगिक असमानता को दूर करने को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ.

Priyanka Chopra applauds 6 year old Teresa Manimala : इस साल की शुरुआत में 6 साल की बच्ची टेरेसा मणिमाला इंटरनेट सेंसेशन बनकर उभरीं जब उनका लैंगिक असमानता को दूर करने को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ. उसने सोने के समय अपनी मां सोनिया जॉन से अपनी स्कूल की किताबों में निहित सेक्सिज्म के बारे में पूछा. टेरेसा ने गुस्से में आकर अपनी किताब में ‘लोगों द्वारा बनाए गए’ या ‘मानव निर्मित’के उपयोग पर सवाल उठाया.

सोनिया जॉन ने बातचीत को रिकॉर्ड किया और उससे पूछा कि उसने ऐसा क्या कहा. उसकी बेटी ने तुरंत उत्तर दिया, “क्या महिलाओं को निर्माण करने की अनुमति नहीं है? … फिर वे मानव निर्मित क्यों नहीं कहलातीं?”। हालाँकि, उसकी माँ, जो फ्रेम से बाहर थी, ने उसे बताया कि पुरुष शब्द का अर्थ महिलाओं से भी है. वह कहती है “यह अच्छा नहीं है, है ना?”.

एक वीडियो प्रकाशक ब्रूट इंडिया ने टेरेसा की वायरल क्लिप को दिखाया. इस वीडियो पर हर फील्ड की महिलाओं ने जमकर तारीफ की. इंटरनेशनल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी खुद अस बच्ची की तारीफ करने से रोक नहीं पाई. उन्होंने ट्विटर पर छह साल की बच्ची को “सही सवाल” पूछने के लिए धन्यवाद देते हुए वीडियो साझा किया. उन्होंने लिखा, “सही सवाल पूछने के लिए टेरेसा का धन्यवाद. हम जो बदलाव देखना चाहते हैं, हम देखेंगे.” उन्होंने इसके साथ #FutureLeader #TeresaManimala @BrutIndia इस्तेमाल किया है.

दिल बेचारा एक्ट्रेस संजना सांघी को भी इस क्लिप में देखा गया जिन्होंने कहा, “तुम, मेरी प्यारी छोटी, दुनिया को बदलने जा रही हो.” बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा ने न केवल शोबिज की दुनिया में अपने लिए एक खास जगह बनाई है, बल्कि एक बिजनेसपर्सन, निर्माता, लेखक और भी बहुत कुछ है. वह कई बार लैंगिक समानता और समान अवसर की बात कर चुकी हैं. कांच की चप्पल में फिट नहीं होने पर कांच की छत को तोड़ने के बारे में उनका भाषण काफी हिट रहा था.

Also Read: YouTuber पारस सिंह को मिली जमानत, अरुणाचल प्रदेश के विधायक पर की थी नस्लीय टिप्पणी

प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो रिचर्ड मैडेन के साथ सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं. वह हॉलीवुड फिल्म टेक्स्ट फॉर यू, सह-अभिनीत सेलीन डायोन और सैम ह्यूगन सहित कई प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगी. उसके पास कीनू रीव्स की द मैट्रिक्स 4 और मिंडी कलिंग के साथ एक वेडिंग कॉमेडी भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें