14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Priyanka Chopra Bday : इं‍जीनियर बनना चाहती थीं प्रियंका, ऐसी हुई थी निक संग पहली मुलाकात

priyanka chopra birthday love story nick jonas affairs : 'देसी गर्ल' के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा का आज अपना 38वां जन्‍मदिन मना रही है. वे एक शानदार एक्‍ट्रेस होने के साथ-साथ एक सिंगर भी हैं. आज प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा रही हैं.

Priyanka Chopra Birthday, Priyanka Chopra Love story : ‘देसी गर्ल’ के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा का आज अपना 38वां जन्‍मदिन मना रही है. वे एक शानदार एक्‍ट्रेस होने के साथ-साथ एक सिंगर भी हैं. आज प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा रही हैं. उन्‍होंने हिंदुस्‍तान की जनता को तो अपना बनाया ही है, दुनिया के अलग-अलग देशों में भी उनकी फैन फ्लोविंग खूब है. प्रियंका ने साल 2000 में मिस वर्ल्‍ड का खिताब जीता था. इसके बाद धीरे-धीरे उन्‍होंने खुद को बॉलीवुड में स्‍थापित किया.

प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर (झारखंड) में हुआ था. उनके माता-पिता भारतीय सेना में डॉक्‍टर थे. फिलहाल प्रियंका बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्र‍ियों में शुमार की जाती है. प्रियंका आगे बढ़ना जानती हैं और वे सोच-समझ कर चुनिंदा प्रोजेक्‍ट्स पर काम करती हैं.

निक संग पहली मुलाकात

आज प्रियंका अमेरिकन सिंगर निक जोनास संग एक खुशहाल जीवन जी रही हैं. दोनों की पहली मुलाकात अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिकों’ के सेट पर हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया था. इसके बाद दोनों की बातों-मुलाकातों का सिलसिला चल पड़ा. अचानक मई 2017 में मेट गाला के रेड कार्पेट पर दोनों साथ नज़र आये. दोनों के लव-अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. प्रियंका ने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया था कि, डेट पर निक ने जो कहा उसे वह कभी नहीं भूल नहीं पायेंगी. इसके बाद दोनों ने अपने इस खूबसूरत रिश्ते को शादी का नाम दे दिया. प्रियंका और निक ने 1 दिसंबर को ईसाई और 2 दिसंबर को हिंदू मान्यताओं के मुताबिक शादी की. प्रियंका ने खुद से करीब 10 साल छोटे निक जोनास से शादी कर एक नई मिसाल कायम की.

इंजीनियर का ख्‍वाब और इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू

प्रियंका इंजीनियर बनने का ख्‍वाब रखती थीं लेकिन किस्‍मत उन्‍हें मुंबई ले आई और आज वे बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री बन कर उभरी हैं. उन्‍होंने सिने करियर की शुरुआत साल 2002 में एक तमिल फिल्‍म ‘थमिज़हन’ से की थी. उन्‍होंने बॉलीवुड में फिल्‍म ‘द हीरो’ से डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने साल 2004 में थ्रिलर फिल्‍म ‘ऐतराज’ में काम किया. हालांकि इस फिल्‍म में उनका किरदार निगेटिव था लेकिन दर्शकों ने उनके एक्टिंग की खूब तारीफ की.अभिनेत्री ने ‘अंदाज’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘कृष’, ‘डॉन 2’, ‘फैशन’, ‘बर्फी’, ‘सात खून माफ’, ‘कमीने’, ‘बाजीराव मस्‍तानी’, ‘दिल धड़कने दो’ और ‘मैरीकॉम’ जैसी फिल्‍म में काम किया.

Also Read: कंगना रनौत का बड़ा बयान, बोलीं – मैं पद्मश्री लौटा दूंगी, अगर साबित नहीं कर पाई कि सुशांत…

इन कलाकारों संग जुड़ा चुका है नाम

प्रियंका चोपड़ा का निक से पहले कई कलाकारों संग नाम जुड़ चुका है. उनका नाम असीम मर्चेंट, अक्षय कुमार, हरमन बावेजा, शाहरुख खान, शाहिद कपूर और जेरार्ड बटलर के साथ जुड़ चुका है. हालां‍कि प्रियं‍का चोपड़ा को अपना असली प्‍यार निक जोनास के रूप में मिला.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें