प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक गाउन में बिखेरा जलवा, हीरों का हार पहने बेहद स्टनिंग दिखीं एक्ट्रेस, PHOTOS

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फ्रांस में हैं. वहां के एक इवेंट से एक्ट्रेस की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. फोटोज में अदाकारा काफी बोल्ड और स्टनिंग लग रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2022 11:03 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी ग्लैमरस लुक्स से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अपने सिजलिंग अदाओं से फैंस को दीवाना बनाती है. इन-दिनों प्रियंका पेरिस में हैं. वहां के एक इवेंट से एक्ट्रेस की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटोज में एक्ट्रेस ओपन गाउन में दिखाई दे रही हैं. प्रियंका के इस लुक से फैंस की नजर नहीं हट रही है.

प्रियंका का लुक वायरल

दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने पेरिस में बुलगारी के एक इवेंट में ब्लैक और व्हाइट कलर का गाउन पहन रखा था. जिसमें वह काफी खुबसूरत लग रही थी. प्रियंका ओपन फ्रंट ड्रेस में काफी बोल्ड लग रही थी. इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हीरों का हार पहन हुआ था, जो उनकी ब्यूटी को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है. इस लुक को प्रियंका ने सिंपल मेकअप और मेसी बन के साथ कंप्लीट किया है.


फैंस कर रहे कमेंट्स

प्रियंका चोपड़ा की फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “प्रियंका चोपड़ा किसी म्यूजियम में रखने जैसी है..स्टनिंग आउटफिट के साथ ब्यूटीफुल ज्वेलरी”. दूसरे यूजर ने लिखा, वह बहुत खूबसूरत है इसलिए क्लासी लुक”. अन्य यूजर ने लिखा, वह बहुत सुंदर है यह अनरियल है..आपकी ब्यूटी हर रोज बढ़ रही है”.

Also Read: प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा से लेकर माधुरी दीक्षित तक, इन सेलेब्स को सात समंदर पार मिला सच्चा प्यार
प्रियंका के फोटोज वायरल

प्रियंका ने लंदन के डिजाइनर रॉबर्ट वून की अउटफिट को कैरी किया है. उन्होंने प्रियंका की ये फोटोज और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, @प्रियंकाचोपड़ा..पेरिस में @bulgari के लिए कंट्रास्ट डोव गाउन में अविश्वसनीय @luxurylaw द्वारा स्टाइल किया गया..#रॉबर्टवुन • प्रियंका पिछले हफ्ते पेरिस पहुंची थीं और उन्होंने अनाउंस किया था कि वह ‘कुछ रोमांचक’ के लिए वहां हैं. बाद में उन्होंने पेरिस में ईडन द गार्डन ऑफ वंडर्स नामक बुलगारी के नए कलेक्शन के लॉन्च में भाग लिया. जहां उन्होंने ऐनी हैथवे और ब्लैकपिंक गायक लिसा के साथ पेयरअप किया.

Next Article

Exit mobile version