17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने मनाया निक जोनस का बर्थडे, दिन में गोल्फ गेम और रात में शानदार पार्टी, VIDEO

प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस का 30वां बर्थडे बड़े ही धूमधाम से मनाया. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर खास मैसेज लिखा है. वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. इसमें कपल व्हाइट आउटफिट में सेलिब्रेट करते दिख रहे है.

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पावर कपल माने जाते हैं. प्रियंका और निक एक-दूसरे पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. कपल अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर समय निकाल लेते है. इस बीच देसी गर्ल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पति का बर्थडे सेलिब्रेट करती दिख रही है. इसे देखकर लग रहा है निक ने अपने जन्मदिन पर खूब एंजॉय किया.

प्रियंका चोपड़ा का वीडियो

निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा और अपने सभी दोस्तों के साथ स्कॉट्सडेल नेशनल गोल्फ क्लब में अपना 30वां बर्थडे मनाया. जन्मदिन के दिन निक ने जमकर गोल्फ खेला और रात में शानदार पार्टी की. पार्टी का थीम व्हाइट था और निक के माता-पिता, भाई-जो, फ्रैंकी और केविन शामिल हुए. इसके अलावा उनके कई करीबी दोस्त भी इस जश्न का हिस्सा बने.

यूजर्स कर रहे कमेंट

प्रियंका चोपड़ा इस वीडियो में निक जोनस संग रोमांटिक अंदाज में दिखी. इसके साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, हैप्पी बर्थडे माय लव. आपके जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहे और आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे. आई लव यू. ये एक ऐसा वीकेंड था, जिसने मेरा दिल इतना भर दिया. इसकी शुरुआत मेरे पति की 30वें बर्थडे मनाने से शुरू हुई और अंत में यह और भी अधिक हो गया.

Also Read: Priyanka Chopra Daughter Photo: प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती को गोद में लेकर दिए पोज,अनसीन फोटो आई सामने
प्रियंका चोपड़ा ने लिखा निक के लिए मैसेज

प्रियंका चोपड़ा ने इसे सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए निक जोनस के परिवार और दोस्तों को शुक्रिया कहा. इस वीडियो पर निक ने कमेंट में रेड हार्ट इमोजी बनाया. एक औऱ कमेंट में उन्होंने लिखा, एपीक टाइमिंग. आप कमाल हो. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों अमेजिंग हो. एक और यूजर ने लिखा, कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है. एक और यूजर ने लिखा, आपदोनों परफेक्ट हो एकसाथ.

2018 में प्रियंंका-निक ने की थी शादी

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की मुलाकात 2017 में मेट गाला में हुई थी. जिसके बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली. अब दोनों माता-पिता बन चुके है. वहीं, अगर फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस सिटाडेल, इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी और जी ले जरा में नजर आएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें