Priyanka Chopra PM Narendra Modi photo : प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘अनफिनिश्ड’ (Unfinished) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. इस किताब में उन्होंने कई खुलासे किए हैं. इसमें देसी गर्ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाला किस्सा भी बताया जब उन्हें छोटी ड्रेस के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. मीडिया यूजर्स को उनका पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से ऐसी ड्रेस पहनकर मिलना पसन्द नहीं आया था.
प्रियंका ने इस घटना के बारे में बात की और लिखा, ‘प्रधानमंत्री और मैं एक ही होटल में ठहरे थे, और मैंने उनके साथ दर्शकों से अनुरोध करने के लिए उनके कार्यालय से संपर्क किया.’ एक्ट्रेस लिखती है, ‘मुझे लगा कि मैंने खुद को सम्मानपूर्वक प्रस्तुत किया है. मैंने अपने पूरे जीवन में स्कर्ट और कपड़े पहने थे, स्कूल और दूसरी जगहों पर, और मुझे समझ नहीं आया कि अब इसे इतना अस्वीकार्य क्यों माना जाता है पूरे हंगामे ने मुझे परेशान और दुखी किया.’
एक्ट्रेस कहती है कि, इस घटना के बाद, वह ग्लोबल न्यूज़ बन गई थी. उसके बाद उन्होंने कसम खाई कि वो इस तरह से ग्लोबल न्यूज़ नहीं बनना चाहती. वो गुस्से में थी और कन्फ्यूज थी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2017 में चार देशों की यात्रा पर गए थे. अपनी इसी यात्रा के दौरान पीएम मोदी जब बर्लिन पहुंचे, तो वहां उनकी मुलाकात बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से हुई थी.
Thank you for taking the time to meet me this morning @narendramodi Sir. Such a lovely coincidence to be in #berlin at the same time. 🙏🏼🇮🇳 pic.twitter.com/vLzUSH5WR1
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 30, 2017
इस मुलाकात के बाद देसी गर्ल ने पीएम मोदी के साथ अपनी तसवीर पोस्ट की थी. जिसके बाद उनके पहनावे को लेकर यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. लोगों का तर्क था कि प्रियंका को पीएम से मिलने के दौरान ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए थे जिनमें उनकी टांगे दिखें.
वहीं, उन्होंने किताब में एक किस्सा शेयर किया है उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को अलमारी में छुपाया था और उनकी आंटी ने पकड़ लिया था. प्रियंका की अलमारी में उस लड़के को देखकर उनकी आंटी बहुत नाराज हो गईं और उन्होंने उनकी मां से शिकायत भी कर दी कि, इसकी आलमारी में एक लड़का है. बताया जाता है कि इसके कुछ समय बाद ही प्रियंका भारत वापस आ गई थीं.
Posted By: Divya Keshri