13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू’ की रिलीज डेट फिर टली, जानें कब आएगी फिल्म

प्रियंका चोपड़ा के फैंस को उनकी अगली हॉलीवुड फिल्म इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. प्रियंका के साथ सैम ह्यूगन की यह फिल्म अगले साल फरवरी में सिनेमाघरों में हिट होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म 12 मई, 2023 को स्क्रीन पर आएगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन-दिनों भारत में है. एक्ट्रेस यहां आकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है. बीते दिनों उन्होंने अपने घर से कुछ ग्लैमरस तसवीरें शेयर की थी. जिसके बाद उन्हें जुहू बीच पर पोज देते हुए भी देखा गया था. अब एक्ट्रेस की हॉलीवुड फिल्म की डेट अनाउंस हो गई है.

इस दिन रिलीज होगी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म

प्रियंका चोपड़ा जोनस और सैम ह्यूगन की हॉलीवुड फिल्म ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ (It’s All Coming Back to Me) अब 12 मई, 2023 को रिलीज होगी. सोनी पिक्चर्स इंडिया ने यह जानकारी दी. इस फिल्म की कहानी जिम स्ट्रॉस ने लिखी है और उन्होंने ही इसका निर्देशन किया है. इस अमेरिकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म की रिलीज में पहले भी कईं बार देरी हो चुकी है. पूर्व में यह 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी.

सोनी पिक्चर्स इंडिया ने किया अनाउंसमेंट

सोनी पिक्चर्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म की रिलीज की तारीख की जानकारी दी. स्टूडियो ने एक ट्वीट में कहा, ”यह तारीख है…प्रियंका चोपड़ा, सैम ह्यूगन, सेलीन डियोन अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी…सेलीन डायोन इसमें नया संगीत पेश कर रही है.” प्रियंका की फिल्म 2016 में रिलीज हुई जर्मन फिल्म ‘एसएमएस फर डिच’ का रीमेक है. डियोन भी इस फिल्म में अभिनय करेंगी और दोनों मुख्य किरदारों को प्यार में पड़ने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. फिल्म ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ का निर्माण स्क्रीन जेम्स ने किया है. इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी में रसेल टोवी, स्टीव ओरम, ओमिड जलीली, सोफिया बार्कले, लिडिया वेस्ट, अरिन्ज केने और सेलिया इमरी भी हैं.

Also Read: प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई वाले घर से शेयर की ग्लैमरस तसवीरें, बालकनी में बिताए सुकून के पल
इन फिल्मों में दिखेंगी एक्ट्रेस

हॉलीवुड फिल्म इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी के अलावा प्रियंका अगली बार प्राइम वीडियो की वेब सीरीज सिटाडेल में दिखाई देंगी, जिसमें रिचर्ड मैडेन भी हैं. उनके पास फरहान अख्तर की जी ले जारा है. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें