फोर्ब्स की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास ने अक्षय कुमार को पछाड़ा, जानें कमाई

forbes list priyanka chopra husband nick jonas beats akshay kumar: फोर्ब्स मैगजीन ने अपनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में जगह बनाने वाले एकलौते भारतीय स्टार अपने बॉलीवुड के अक्षय कुमार रहे. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने इस लिस्ट में 52 वे नंबर पर अपनी जगह बनायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2020 8:56 AM

फोर्ब्स मैगजीन ने अपनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में जगह बनाने वाले एकलौते भारतीय स्टार अपने बॉलीवुड के अक्षय कुमार रहे. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने इस लिस्ट में 52 वे नंबर पर अपनी जगह बनायी है. वैसे पिछले साल के मुकाबले 19 पायदान नीचे उनकी स्थिति खिसकी है.

वैसे फोर्ब्स की इस लिस्ट से सिर्फ भारतीय एक्टर अक्षय कुमार का ही नाम नहीं है बल्कि अपनी देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का भी कनेक्शन जुड़ा हुआ है. प्रियंका के पति निक जोनास ने इस लिस्ट में अपने भाइयों यानी जोनास ब्रदर्स के साथ 20 वे स्थान पर अपनी जगह बनायी है.

इस लिस्ट में अक्षय कुमार की कमाई पिछले 12 महीनों में 48 मिलियन डॉलर बतायी गयी है. वहीं जोनास ब्रदर्स की कमाई 68.5 मिलियन बतायी गयी है. अक्षय ने फोर्ब्स के साथ बातचीत में कहा कि शुरुआत में मैं बस 10 करोड़ रुपये कमाना चाहता था. मैं आख़िरकार इसान हूं. जब मैंने 10 करोड़ कमा लिये तो सोचा, 100 करोड़ क्यों नही कमा सकता. ईमानदारी से कहूं तो इसके बाद मैं रुका नहीं और यह सिलसिला आगे बढ़ता गया.

Also Read: बहन के लिए चार्टर फ्लाइट बुक करने वाली खबरों पर भड़के अक्षय कुमार, बोले- ये खबर सारी हदें पार कर…

गौरतलब है कि एक वक्त था जब अक्षय कुमार के साथ प्रियंका चोपड़ा की नजदीकियां बॉलीवुड के गलियारे में चर्चा का विषय हुआ करती थी. कहते हैं कि जब बात अक्षय की पत्नी ट्विंकल तक पहुँची तो परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी कि अक्षय को प्रियंका के साथ फिल्मों में काम करने की मनाही हो गयी थी. वैसे मौजूदा समय में अक्षय ही नहीं प्रियंका भी शादी करके खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. 2018 में प्रियंका निक जोनास से शादी के बंधन में बंधी थी.

अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा था,’ मेरे लिए पैसा मायने रखता है लेकिन अलग तरीकों से और मैं यह जानता हूं यह मेरी कठिन परिश्रम की कमाई है. मैंने एक-एक रुपये के लिए कड़ी मेहनत की है. पैसा आपके पास आसानी से नहीं आता है. मैंने इसके लिए अपना खून-पसीना दिया है. हां यह मेरे लिए मायने रखता है.’ बता दें कि अक्षय कुमार एक साल में 3-4 फिल्‍में करते हैं. बड़े पर्दे पर वे देशभक्ति, कॉमेडी औ रोमांटिक अवतार में नजर आ चुके हैं जिन्‍हें दर्शक ने सराहा है.

posted by: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version