भारत दौरे के बाद लॉस एंजिल्स रवाना हुई प्रियंका चोपड़ा, भंसाली-विशाल भारद्वाज संग मिलने की खबरों को नकारा

प्रियंका चोपड़ा ने कई यूनिसेफ सेंटर्स का दौरा करते हुए अपनी कई तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए. उन्होंने लखनऊ के कम्पोजिट स्कूल औरंगाबाद का दौरा किया जहां उनकी मुलाकात छोटे लड़के-लड़कियों से हुई. उन्होंने लालपुर में 'आंगनबाड़ी' का भी दौरा किया.

By Budhmani Minj | November 9, 2022 12:45 PM

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए खुलासा किया कि वह वापस लॉस एंजेलिस के लिए उड़ान भरी है. प्रियंका भारत में उत्तर प्रदेश के कुछ ग्रामीण इलाकों में यूनिसेफ की गुडविल एंबेसेडर के रूप में गई थीं. राज्य में लड़कियों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने के लिए यूनिसेफ और उसके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखने के लिए प्रियंका ने सोमवार को लखनऊ का दौरा किया था.

प्रियंका ने कई क्षेत्रों का किया दौरा

प्रियंका ने कई यूनिसेफ सेंटर्स का दौरा करते हुए अपनी कई तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए. उन्होंने लखनऊ के कम्पोजिट स्कूल औरंगाबाद का दौरा किया जहां उनकी मुलाकात छोटे लड़के-लड़कियों से हुई. उन्होंने लालपुर में ‘आंगनवाड़ी’ का भी दौरा किया. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका ने महिलाओं के प्रति जिम्मेदार रवैये और राज्य में उनकी स्थिति में सुधार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ”पिछले दो दिनों के दौरे के दौरान मैंने यहां एक बड़ा बदलाव देखा. दरअसल, उत्तर प्रदेश को इस बदलाव की जरूरत थी.”

हिंसा की शिकार हुई महिलाओं से भी की मुलाकात

प्रियंका चोपड़ा ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा में सकारात्मक बदलाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि “मुझे यहां वन स्टॉप सेंटर (आशा ज्योति सेंटर) जाने का मौका मिला. यहां मैंने हिंसा की शिकार कई महिलाओं से मुलाकात की और उनसे बात की.” प्रियंका ने योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने और उन्हें जागरूक करने की भी अपील की.

भंसाली और विशाल भारद्वाज सेनहीं मिली ‘देसी गर्ल’ 

इस बीच ऐसी खबरें थी कि प्रियंका चोपड़ा ने संजय लीला भंसाली और विशाल भारद्वाज से मुलाकात की है. लेकिन देसी गर्ल ने सिरे से इसका खंडन किया है. इंडिया टुडे से इस बारे में उन्होंने कहा, “मेरे लिए अभिनय के लिए नहीं, लेकिन मैं टीवी शो के लिए बहुत सारी प्रोडक्शन सामग्री विकसित कर रही हूं, जो स्थानीय होगी. नहीं, मैं किसी से नहीं मिली हूं, और मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से आई हैं. इस बार मुंबई आने का मेरा एकमात्र उद्देश्य विसंगति है. अभी मेरी कोई और फिल्म पाइपलाइन में नहीं है.”

Also Read: शाहरुख खान ने अभिषेक बच्चन को दिया था ये करियर एडवाइज, जिसे आज भी फॉलो करते हैं एक्टर
प्रियंका चोपड़ा के प्रोजेक्ट्स

फिल्मों की बात करें तो प्रियंका अगली बार ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ और सीरीज ‘सिटाडेल’ जैसी अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में नजर आएंगी. रूसो ब्रदर्स द्वारा निर्मित, ‘सिटाडेल’ प्राइम वीडियो पर ओटीटी पर रिलीज होगी. आगामी Sci-Fi ड्रामा सीरीज़ का निर्देशन पैट्रिक मॉर्गन द्वारा किया जा रहा है और इसमें प्रियंका के साथ रिचर्ड मैडेन भी हैं.

Next Article

Exit mobile version