यूक्रेनी शरणार्थियों से पोलैंड में मिलीं प्रियंका चोपड़ा, बच्चों संग मिलकर बनाई पेंटिंग, कही ये बड़ी बात

प्रियंका चोपड़ा ने यूक्रेनी रिफ्यूजी पोलैंड के एक्सपो सेंटर में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि, ये कन्वेंशन सेंटर है. इनमें से लगभग पांच ऐसे हैं जो यूक्रेन से हजारों और हजारों विस्थापित लोगों से भरे हुए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 7:23 AM

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने हर एक पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती है. इस बार उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो यूक्रेनी रिफ्यूजी से मिलते हुए दिख रही है. इसमें वो बच्चों के साथ बातें और उनके साथ पेंटिंग बनाती नजर आ रही है. प्रियंका यूनिसेफ के ओर से इन बच्चों से मिली. साथ ही उन्होंने एक लंबा- चौड़ा पोस्ट भी लिखा है.

यूक्रेनी रिफ्यूजी से प्रियंका चोपड़ा ने की मुलाकात

दरअसल, पोलैंड के एक्सपो सेंटर में कई यूक्रेनी रिफ्यूजी रह रहे है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा उनसे मिलने यूनिसेफ की तरफ से वहां गई. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, युद्ध के अदृश्य घाव वे होते हैं जिन्हें हम आमतौर पर समाचारों में नहीं देखते हैं. फिर भी वे आज मेरे लिए इतने स्पष्ट थे कि वारसॉ में मेरे @unicef मिशन के पहले दिन की शुरुआत हुई. यूक्रेन के 2/3 बच्चे विस्थापित हो गए है. यह बड़ी संख्या एक युद्ध की विनाशकारी वास्तविकता है जहां सीमा पार करने वाले 90% लोग महिलाएं और बच्चे है.


‘ये कन्वेंशन सेंटर है…’

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कन्वेंशन सेंटर दिखाते हुए वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो कहती है, ये कन्वेंशन सेंटर है. इनमें से लगभग पांच ऐसे हैं जो यूक्रेन से हजारों और हजारों विस्थापित लोगों से भरे हुए है. एक अन्य स्टोरी में उन्होंने लिखा, यह पोलैंड के वारसॉ में एक एक्सपो सेंटर है. यहां कोई कॉमिक कॉन या ज्वैलरी प्रदर्शनी नहीं होती…यह पूरी जगह अब एक सुरक्षित जगह है, यूक्रेन के परिवारों के लिए एक स्वागत केंद्र है.



प्रियंका चोपड़ा का वीडियो

प्रियंका चोपड़ा ने एक अन्य वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो बच्चों के साथ आर्ट थेरेपी में हिस्सा लेती दिख रही है. वो बच्चों के साथ बातें करती दिख रही है. साथ ही उनके साथ पेटिंग भी करती है. एक्ट्रेस ने बच्चों द्वारा बनाए गए पेटिंग की तसवीरें भी अपने इंस्टा स्टोरी में पोस्ट किया है. बता दें कि 2016 से ग्लोबल यूनिसेफ गुडविल की वो एंबेसडर है.


फिल्म जी ले जरा

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा के पास कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा है. यह 2019 की फिल्म द स्काई इज़ पिंक के बाद प्रियंका की भारतीय स्क्रीन पर वापसी होगी. इसके अलावा सिटाडेल की शूटिंग पूरी हो चुकी है.

Also Read: Priyanka Chopra Daughter Photo: प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती को गोद में लेकर दिए पोज,अनसीन फोटो आई सामने

Next Article

Exit mobile version