मां बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया पहला पोस्ट, मिरर सेल्फी देख फैंस बोले- Hello Mommy!

सरोगेसी के जरिए मां बनने की अनाउंसमेंट के बाद से ही प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया से दूर हो गई थीं. देसी गर्ल ने पिछले महीने अपने पति निक जोनास के साथ अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 11:56 AM
an image

सरोगेसी के जरिए मां बनने की अनाउंसमेंट के बाद से ही प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया से दूर हो गई थीं. देसी गर्ल ने पिछले महीने अपने पति निक जोनास के साथ अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था. अब प्रियंका ने अपने प्रशंसकों और फॉलोवर्स के साथ मदरहुड पल को गले लगाने के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. PeeCee ने इंस्टाग्राम पर अपनी नयी तसवीर साझा की है.

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया पहला पोस्ट

गुरुवार को प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर दो रियर-व्यू मिरर सेल्फी शेयर की है. उनके चेहरे पर एक ग्लो दिख रही है जिससे साफ है कि अभिनेत्री खुद के साथ एक अच्छा समय बिता रही हैं. अपने बिना मेकअप वाले लुक में PeeCee बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, “लाइट फील राइट.”

फैंस बरसा रहे जमकर प्यार

प्रियंका चोपड़ा की इन तसवीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- न्यू मॉम. एक और यूजर ने लिखा, आप बहुत खूबसूरत है. एक यूजर ने लिखा, आपको बहुत बहुत बधाई मां बनने के लिए. एक यूजर ने लिखा, आपकी बेबी कहां हैं.

अनुष्का शर्मा ने दी थी अलग तरह से बधाई

अनुष्का शर्मा ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को अलग तरह से बधाई दी थी जिसने प्रशंसकों का ध्यान खींचा था. अनुष्का ने नए पेरेंट्स के लिए एक विशेष इंस्टा स्टोरी शेयर की थी. उन्हें रातों की नींद हराम करने के बारे में चेतावनी देते हुए अनुष्का ने लिखा था, “बधाई प्रियंका और निक. रातों की नींद हराम करने और अद्वितीय आनंद और प्यार के लिए तैयार हो जाओ. नन्ही सी बच्ची को ढेर सारा प्यार.”

Also Read: देवोलीना भट्टाचार्जी और विशाल सिंह ने नहीं की है सगाई, तसवीरों के साथ ‘Its Official’ लिखने का राज खुला
प्रियंका चोपड़ा की आनेवाली फिल्में

फिल्मों की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को कुछ समय पहले ही द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स में देखा गया था. इसमें कई बड़े स्टार्स जैसे कीनू रीव्स, कैरी-ऐनी मॉस, जैडा पिंकेट स्मिथ, नील पैट्रिक हैरिस ने काम किया है. इसके अलावा वो फिल्म जी ले जरा में दिखेंगी. इसमें पहली बार प्रियंका, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ काम करने जा रही हैं.

Exit mobile version