Priyanka Chopra latest post: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) कभी अपनी फिल्मों तो कभी तसवीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं. प्रियंका अपने फैंस से पोस्ट के जरिए कनेक्टेड रहती हैं. हाल ही में उनके पति निक जोनस ने उन्हें एक गाड़ी दिया था, जिसे वो फ्लॉन्ट करती नजर आई थी. देसी गर्ल ने लेटेस्ट तसवीर शेयर ही है. इसमें वो अपनी दिवंगत नानी को याद करती नजर आई.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टा स्टोरी में अपनी नानी की बर्थ एनिवर्सरी पर एक पोस्ट लिखकर कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे नानी. आप हमेशा याद आती है. साथ ही दिल वाला इमोजी भी बनाया. इस पोस्ट में उनकी नानी एक न्यूजपेपर पढ़ती दिख रही है, जिसमें एक्ट्रेस को लेकर एक आर्टिकल लिखा हुआ है.
![Priyanka Chopra की खबरें न्यूजपेपर में पढ़ती थीं उनकी नानी, एक्ट्रेस ने अनसीन फोटो शेयर कर लिखा खास मैसेज 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/2f56213e-ce2d-495e-b2a3-1c606b44587d/priyanka.jpg)
प्रियंका चोपड़ा की नानी का निधन जून 2016 में हुआ था. देसी गर्ल अपनी नानी से काफी क्लोज थी और स्पेशल बॉन्ड शेयर करती थी. कुछ हफ्ते पहले एक्ट्रेस ने एक तसवीर शेयर की थी, जिसमें वो अपनी मां और नानी के साथ नजर आई थी. वो अपनी नानी को केक खिलाती दिखी थी. ये उनके बचपन की फोटो थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, नानी ने परवरिश में मदद की, जब मेरे मां और पिताजी पढ़ाई और एक मेडिकल करियर को संतुलित करने की कोशिश कर रहे थे.
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. इस सीरीज की शूटिंग के दौरान सेट से अक्सर कई तसवीरें शेयर करती रहती है. पीसी ने एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उनके चेहरे पर खून के दाग नजर आए थे. बता दें कि इसमें उनके साथ रिचर्ड मैडेन है और ये अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
प्रियंका चोपड़ा इस समय बॉलीवुड के साथ- साथ हॉलीवुड फिल्मों औऱ सीरीज में काम कर रही है. वो जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. फिल्म एक रोड़ ट्रिप पर बेस्ड होगी. इसके अलावा वो हॉलीवुड फिल्म इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी में नजर आएगी, जो अगले साल रिलीज होगी.