24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा के हैंडबैग की कीमत करेगी हैरान, इतने में खरीद सकते हैं BMW बाइक

Priyanka Chopra Purse cost: 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. हमारी देसी गर्ल हर गुजरते साल हमें गौरवान्वित महसूस करा रहे हैं.

Priyanka Chopra Handbag cost: ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. हमारी देसी गर्ल हर गुजरते साल हमें गौरवान्वित महसूस करा रहीं हैं. चाहे हॉलीवुड ए-लिस्टर्स के साथ प्रोजेक्ट हासिल करना हो या लड़कियों/ महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में काम करना हो, वह ऐसी महिला हैं जिन्होंने हमेशा मजबूती से अपना पक्ष रखा है. प्रियंका चोपड़ा जो अभी लंदन में हैं, उन्हें हाल ही में FW21 ब्रांड के फेंडी बैग के साथ देखा गया.

वो तसवीर में हल्के ब्राउन कलर का बैग थामे नजर आ रही हैं. इस नॉर्मल हैंडबैग को थोड़ा अलग तरीके से डिजायन किया गया है. वो क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहने नजर आईं. उन्होंने हाई हिल्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था. प्रियंका चोपड़ा ओपन हेयर में बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग नजर आईं. एक तसवीर में प्रियंका चोपड़ा में वो लॉन्ग ट्रेंच कोट में दिखीं थीं.

प्रियंका चोपड़ा का ड्रेसअप हमेशा ही सबसे हटकर होता है. इस बार भी उनके लुक ने उनका ध्यान खींचा है. वहीं उनके बैग की कीमत सबको हैरान कर रही है. खैर एसिमेट्रिक फेंडी फर्स्ट बैग स्मॉल और मीडियम साइज में आता है. मीडियम की कीमत जो हम प्रियंका चोपड़ा पर देख सकते हैं, वह 3,490 अमेरिकी डॉलर है. छोटे वाले की कीमत 2,650 अमेरिकी डॉलर है. अगर हम 3, 490 अमेरिकी डॉलर यानी 2, 60, 391 रुपये तक आता है. उस कीमत पर कोई भी बीएमडब्ल्यू जी 310 आर मोटरबाइक खरीद सकता है. हाँ, यही सच है!

Also Read: Minissha Lamba के इस बिजनेसमैन को कर रही हैं डेट, जानें कौन हैं आकाश मलिक?

फैंसी पर्स और प्रियंका चोपड़ा साथ-साथ चलते हैं. उनके पास क्रिश्चियन डायर, लुई वुइटन और गुच्ची जैसे ब्रांडों के विशाल टोट्स का एक आकर्षक कलेक्शन है. हम उनका लिपस्टिक जुडिथ लीबर क्लच याद है जिसे उन्होंने 2019 में अपने जन्मदिन पर कैरी किया था. इसकी कीमत करीब 5,500 अमेरिकी डॉलर थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों ‘सिटाडेल’ में बिजी हैं. ‘एवेंजर्स’ के निर्माता जो और एंथनी रूसो द्वारा अभिनीत, ‘सिटाडेल’ एक जासूसी थ्रिलर सीरीज है, जिसमें उनके को स्टार रिचर्ड मैडेन है. सीरीज ओटीटी पर रिलीज होगी. इस प्रोजेक्ट के अलावा प्रियंका के पास कई अन्य काम भी है. ‘Text for You’ और ‘Matrix 4’ उनका आगामी प्रोजेक्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें