बॉलीवुड के ऐसे कई कलाकार हैं जो एक्टिंग के अलावा अपना साइड बिजनेस भी करते हैं. बॉलीवुड के सितारे होटल बिजनेस से जुड़े हैं. बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा की तसवीरें काफी वायरल हुईं थी, जो अपने रेस्टोरेंट सोना में स्पॉट की गईं और फोटोशूट भी करवाया. 90 के दशक के ऐसे कई सितारे हैं जो आज होटल्स और रेस्टोरेंट में बिजनेस में काफी मुनाफा कमा रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा का ये आलीशान रेस्टोरेंट सोना न्यूयॉर्क में है. जिसे वो अपने पति निक जोनस के साथ मिलकर चलाती हैं. प्रियंका चोपड़ा की इन तस्वीरों को देखकर लगतार है, एक्ट्रेस का ये नया आलीशान रेस्टोरेंट अब कोविड के बाद अब वापस चल पड़ा है. जिस वजह से वो बेहद खुश हैं.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी बांद्रा स्थित क्लब रॉयल्टी नाइट बार की मालकिन हैं. उन्होंने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है.शि ल्पा आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की भी को-ओनर हैं. इसके अलावा उन्होंने मुंबई में स्पा चेन भी शुरू किया है.
सुनिल शेट्टी
बॉलीवुड के स्टार सुनिल शेट्टी मुंबई के ‘मिसचीफ रेस्टोरेंट’ और ‘बार H20’ के मालिक हैं. सुनिल का होटल बिजनेस काफी अच्छा है, मुंबई में इसकी कई शाखाएं हैं.
अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना नाम कमा चुके हैं. अर्जुन रामपाल ने 2009 में दिल्ली के चांक्यपुरी में ‘लैप लाउंज’ नाम का एक बार खोला जो लोगों के बीच काफी मशहूर है.
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती का होटल ऊटी में ‘मोर्च’ नाम का होटल खोला था. उनके अभिनय के साथ लोगों ने मिथुन के इस 5 सितारा होटल को बहुत पसंद किया.
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने नवी मुंबई में ‘बंगाली मासीज किचन’ नाम से आउटलेट खोला था. इसके अलावा दुबई में सुष्मिता का ज्वैलरी रिटेल स्टोर भी है, जो उनकी मां संभालती थीं. खबरों की मानें तो सुष्मिता का रेस्टोरेंट अब बंद हो चुका है. इसके अलावा दुबई में सुष्मिता का ज्वैलरी रिटेल स्टोर भी है, जो उनकी मां संभालती हैं. सुष्मिता ‘तंत्रा एंटरटेनमेंट’ नाम से प्रोडक्शन कंपनी भी लांच कर चुकी हैं.
बॉबी देओल
बॉबी देओल ने 2006 में अपना एक रैस्टोरेंट समप्लेस एल्स शुरू किया. यह होटल मुबंई के अंधेरी में स्थित है. यहां की चाइनिज और इंडियन डिश काफी प्रसिद्ध है.
Posted By: Shaurya Punj