मृतक के अनपढ़ भाई से पुलिस ने करवा ली तहरीर पर सिग्नेचर, परिवार से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी का गंभीर आरोप
Priyanka Gandhi Latest News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां लॉ एंड ऑर्डर है ही नहीं. गरीब लोगों घर से बाहर घसीट कर मारा जा रहा है.
प्रियंका गांधी ने आगरा में सफाईकर्मी की पुलिस हिरासत में मौत मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. आगरा में पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात के बाद प्रियंका ने कहा कि पुलिस के लोग घर से बाहर घसीट कर ले गए और अरुण वाल्मीकि की हत्या कर दी. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस के जवान उनके अनपढ़ भाई से तहरीर पर साइन करवा लिया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां लॉ एंड ऑर्डर है ही नहीं. गरीब लोगों घर से बाहर घसीट कर मारा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मृतक के घर पर पुलिस ने सर्च के नाम पर बेटी विवाह के लिए रखे गहने उठाकर ले गए. वहीं घर वालों को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया है.
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि सरकार को लगता है कि 10 लाख रुपये देकर न्याय से वंचित कर देगी. परिवार को न्याय चाहिए. उनके घर में सारे सामान तोड़े गए. आलमारी और पलंग तोड़े गए हैं. यह किस तरह का देश बना रहे हैं.
अरुण वाल्मीकि के परिवार को न्याय दो। pic.twitter.com/z1J6sJJ3BK
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 20, 2021
गौरतलब है कि आगरा के जगदीशपुरा थाना के मालखाने से 25 लाख रुपये चुराने के आरोपी व्यक्ति की कथित रूप से पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में प्रशासन ने बुधवार को पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सफाईकर्मी की नौकरी देने का वादा किया है.
वहीं, वाल्मीकि समुदाय के लोग अरुण के मृत्यु के मामले की स्वतंत्र जांच की मांग कर रहे हैं. समुदाय के स्थानीय नेताओं ने कहा है कि इस मामले में जब तक निष्पक्ष जांच शुरू नहीं होती तब तक वे महर्षि वाल्मीकि जयंती नहीं मनाएंगे.