14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल चुनाव 2022:BJP पर गरजीं प्रियंका गांधी, 1 लाख पदों पर नियुक्ति, पेंशन स्कीम बहाली समेत किए कई वादे

Himachal Election 2022: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी जीत सुनिश्चित करने के इरादे से कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सत्ता पर कांग्रेस के काबिज होने के साथ ही उनकी पार्टी यहां के एक लाख युवाओं को नौकरियां देगी. इसके अलावा, पार्टी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेगी तथा प्रत्येक महिला को 1500 रुपये की वित्तीय सहायता देगी.

हर विधानसभा में खुलेंगे अंग्रेजी मीडियम के स्कूल

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नशीले पदार्थों की समस्या से भी लड़ेगी. जिसके कारण यहां के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. कांग्रेस पार्टी राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में अंग्रेजी मीडियम के स्कूल खोलेगी. ताकि, यहां के बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम के 4 स्कूल बनाना चाहती है. साथ ही मादक पदार्थ की समस्या से लड़ना चाहती है.

बीजेपी पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना

प्रियंका गांधी ने राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश कर्ज में डूब गया है और 63 हजार सरकारी पद खाली पड़े हैं. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारों की ओर से किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि उनकी पार्टी हिमाचल प्रदेश में भी अपने वादों को पूरा करेगी. बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी लोगों के लिए कुछ नहीं करती और अपने स्वार्थ के लिए काम करती है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब हम कहते हैं कि हम एक लाख नौकरियां देंगे, तो बीजेपी के मुख्यमंत्री कहते हैं कि यह संभव नहीं है. लेकिन, जब वे देश की संपत्ति, सार्वजनिक उपक्रमों को अपने कारोबारी दोस्तों को बेचना चाहते हैं, तो यह संभव है.

हिमाचल में 1 लाख नौकरियों का सृजन करेगी कांग्रेस

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल में 1 लाख नौकरियों का सृजन करेगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल यहां बैठे हैं, उन्होंने 3 साल में पांच लाख नौकरियां दी हैं. वहीं, राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 1.30 लाख नौकरियां दी हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो हिमाचल प्रदेश के युवाओं को एक लाख नौकरियां देने के फैसले को कैबिनेट की पहली बैठक में ही अंतिम रूप देगी. उन्होंने कहा कि हम यह भी कह रहे हैं कि हम 5 साल में पांच लाख नौकरियां देने की पूरी कोशिश करेंगे. यह हमारी गारंटी है.

महिला को मिलेगी 1500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता

प्रियंका गांधी ने कहा कि वह घर और बाहर काम करने वाली महिलाओं के कंधों पर पड़े बोझ को समझती हैं. इसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस हर महिला को 1500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देना चाहती है. यह हर घर लक्ष्मी योजना के तहत होगी. प्रियंका गांधी ने लोगों से नेक इरादों का मूल्यांकन करने के बाद वोट डालने का आह्वान करते हुए उपस्थित लोगों से पूछा, क्या आप चाहते हैं कि युवा अगले पांच साल तक बेरोजगार रहें, सेना में कोई भर्ती न हो, पुलिस और शिक्षकों की भर्ती में घोटाला हो ?

प्रियंका ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर बीजेपी पर बोला हमला

प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, बीजेपी का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए पैसा नहीं है. आपने बड़े कारोबारियों का 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है. आपके पास उसके लिए पैसे थे, लेकिन कर्मचारी की पेंशन के लिए पैसे नहीं हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र महंगाई जैसे मुद्दों का समाधान करने में विफल रहा है और बदले में लोगों को अधिक करों से परेशान किया है. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से आजादी मांग रही है और आप कहते हैं, जीएसटी और ज्यादा टैक्स लीजिए. यहां तक कि सेब की पैकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले कार्टन पर भी जीएसटी बढ़ा दिया गया है.

Also Read: Himachal Election: ADR की रिपोर्ट में खुलासा, हिमाचल में 23% प्रत्याशियों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें