Varanasi News: अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा गुरुवार को वाराणसी पहुंचीं. उन्होंने यहां महिला कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 6 जनवरी को ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के नारे के साथ वाराणसी में होने वाली महिला कांग्रेस की मैराथन की अगुवाई भी कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कर सकती हैं.
नेट्टा डिसूजा ने कहा कि वाराणसी में महिला कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक है. इसमें किस तरह से महिला कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगी, इस पर बात होगी. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी ज्यादा से ज्यादा महिलाएं सक्रिय हों. यदि सही मायने में ऐसा हो गया तो प्रदेश वास्तव में उत्तम प्रदेश बन जाएगा. उन्होंने चुनावी रणनीति के बारे में बताया कि पार्टी की बूथ और ब्लॉक स्तर पर हम सभी महिला कार्यकर्ता कार्य कर रही हैं. पार्टी को मजबूत करने का प्रयास जारी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जिस तरह से उत्तर प्रदेश की महिलाओं को पार्टी में 40% आरक्षण देने के साथ ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा दिया है. उससे यूपी की जनता बेहद खुश है. अमेठी में दलित युवती की बर्बरता से पिटाई के खिलाफ महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष डिसूजा ने कहा कि अगर तुरंत न्याय नहीं मिला तो दबाव डालेंगे. चेतावनी दी कि प्रशासन-पुलिस भाजपा का मोहरा बनकर काम ना करे. हम आंदोलन की स्ट्रेटजी अगर बताएंगे तो हमें रोक दिया जाएगा.
अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पर भी हमला करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डिसूजा ने कहा कि वो जवाब दें कि जब गैस सिलेंडर का दाम 400 हुआ करता तो वो सिलेंडर हाथ उठाकर विरोध करती रहीं. अब 900 के ऊपर हो गया है. आम जनता त्रस्त है लेकिन स्मृति ईरानी मस्त हैं.
(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)
Also Read: Varanasi News: वाराणसी में नए साल के जश्न पर नाइट कर्फ्यू तोड़ना पड़ेगा भारी, पुलिस की तगड़ी तैयारी