UP Election 2022: मुरादाबाद में 2 दिसंबर को प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली, कांग्रेसी नेताओं की बैठक

कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश के सचिव और जिला के प्रभारी जितेंद्र कश्यप प्रतिज्ञा रैली से एक दिन पहले ही बरेली पहुंच गए. उन्होंने बुधवार को कार्यालय में मीटिंग की. इस दौरान प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने भाजपा पर हमला बोला.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2021 9:29 PM

UP Election 2022: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली गुरुवार को मुरादाबाद में है. इस रैली की सफलता के लिए बरेली के कांग्रेसियों ने ताकत झोंक दी है. बुधवार को कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों ने एक-एक विधानसभा से जाने वाली भीड़ की जानकारी ली. इसके साथ ही कांग्रेस की नीतियों को जनता के बीच रखा.

कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश के सचिव और जिला के प्रभारी जितेंद्र कश्यप प्रतिज्ञा रैली से एक दिन पहले ही बरेली पहुंच गए. उन्होंने बुधवार को कार्यालय में मीटिंग की. इस दौरान प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. उनके शासन में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है. यूपी में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. जिसके चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. प्रदेश के लोग इनकी गलत नीतियों के कारण डिप्रेशन में हैं.

जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने कहा कि बरेली से बड़ी संख्या में लोग मुरादाबाद रैली में जाएंगे. लगभग 111 बस और छोटी गाड़ियों से कांग्रेस कार्यकर्ता जनता को लेकर जाएंगे. लोग राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के संबोधन को सुनकर यूपी में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का काम करें.

उन्होंने भाजपा पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा देश और प्रदेश की एकता-अखंडता और भाईचारा के लिए नासूर है. अब जनता ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का फैसला ले लिया है.

इसकी शुरुआत यूपी चुनाव से होगी. कांग्रेसियों ने गांवों में संपर्क किया. इसके साथ ही सभी विधानसभा के प्रभारियों से बात करके प्रतिज्ञा रैली में जाने वाली भीड़ का जायजा लिया. बैठक में दिनेश दद्दा, हरीश गंगवार, जियाउर रहमान, जुनैद हसन एडवोकेट, सतीश, अंजुम खान, रेहान अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे.

(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Also Read: Bareilly News: बरेली में गोकशी से पहले दो तस्कर गिरफ्तार, अवैध तमंचा और उपकरण भी बरामद, भेजे गए जेल

Next Article

Exit mobile version