Priyanka Gandhi Gorakhpur Visit: प्रियंका गांधी ने CM योगी के ‘गढ़’ में की किसानों, महिलाओं और ओबीसी की बात
गोरखपुर के चंपा देवी पार्क से गोरखपुर-बस्ती मंडल की 41 सीटों को एक साथ कांग्रेस के पाले में करने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है.
Priyanka Gandhi Gorakhpur Visit : प्रियंका गांधी रविवार को गोरखपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचीं. इस बीच उन्होंने प्रदेश में होने विधानसभा चुनाव में जीत पाने के लिए सात प्रतिज्ञाओं को पूरा करने का संकल्प लिया. उन्होंने अपने भाषण में गुरू मछेंद्रनाथ पर भी खास जोर देने के साथ ही महिला वोटबैंक पर निशाना साधने की कोशिश की.
कांग्रेस कोरोना से हुए मृतकों के परिजनों को देगी 25 हजाररैली को संबोधित करते हुए सबसे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से कहा कि सीएम योगी ने प्रियंका गांधी पर तंज कसा था की ये झाड़ू लगाने के लिए हैं. मगर इस देश की लड़कियां झाड़ू लगाना तो जानती हैं पर जब देश को जरूरत होती है तो रानी लक्ष्मीबाई और दुर्गा भी बन जाती हैं. उन्होंने भाजपा की कथनी-करनी पर हमला करते हुए कहा, ‘हमने छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्जा शपथ ग्रहण के कुछ घंटों के अंदर माफ कर दिया. हमने संकल्प लिया है की धान 2500 और गन्ना किसानों को 400 एमएसपी देगें. किसान मजदूर नौजवान सब परेशान हैं.’ साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग गौभक्त बनते हैं. हमने छत्तीसगढ़ में 10 हजार गौ साल बनाने का संकल्प किया है और हमने तो गोबर भी खरीदा है. मगर हम विकास की राजनीति की ही बात करते हैं.
#WATCH | They (SP & BSP) say Congress is working in collusion with BJP. I want to ask: why don't they stand with you in your tough times. Only Congress is fighting. I will die but never have any kind of relationship with BJP: Congress leader Priyanka Gandhi in Gorakhpur pic.twitter.com/BlyfmK63Zm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 31, 2021
उन्होंने कहा कि प्रदेश को अंधियारे में डालने वाले नेताओं को हराने के लिए प्रदेश की जनता को जागरूक होना होगा. इंदिराजी को मालूम था कि उनकी हत्या होने वाली है. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन उनकी दादी इंदिरा गांधी ने स्कूल जाते समय मुझसे और मेरे भाई से कहा कि यदि मुझे कुछ हो जाए तो रोना नहीं. उन्होंने अपनी दादी के नाम पर संकल्प लेते हुए कहा…
1. मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जाएगा.
2. बालू खनन और मछली पालन में निषाद समाज को वरीयता दी जाएगी.
3. गुरू मछेंद्रनाथ की स्थली को पर्यटन में बढ़ावा दिया जाएगा.
4. किसानों का पूरा कर्जा माफ़ करेंगे.
5. किसानों का गेहूं और धान 2500 रुपये कुंतल खरीदा जाएगा. गन्ना किसानों को देंगे 400 रुपये.
6. किसानों की अन्ना पशुओं की समस्या का सम्पूर्ण समाधान निकालेंगे.
7. युवाओं के लिए बीस लाख सरकारी रोजगार हम देंगे. संविदा और पंचायत की नौकरी करने वालों को नियमित किया जाएगा.
8. प्रदेश चुनाव में 40 प्रतिशत सीटों पर महिलाओं को वरीयता देंगे. 12वीं पास को स्मार्टफोन और ग्रेजुएशन पास को स्कूटी देंगे.
9. महिलाओं को साल में तीन सिलेंडर मुफ्त देंगे.
10. महिलाओं को बसों में यात्राएं मुफ्त करने का वादा.
11. किसी भी प्रकार की बीमारी में 10 हजार रुपये तक का इलाज कांग्रेस की सरकार कराएगी.
सिख समाज ने किया प्रियंका गांधी का स्वागतकांग्रेस की यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी दोपहर करीब दो बजे रैली के मंच पर पहुंचीं. इस दौरान उनका सबसे पहले स्वागत पंजाब के किसानों ने किया. मंच के ठीक सामने सिर पर हरी टोपी पहने किसान आंदोलन समर्थक नज़र आ रहे थे. मंच के सामने उमड़ी भीड़ को देखकर प्रियंका ने सभी सबका अभिवादन किया.
विकास की राजनीति करती है कांग्रेस: बघेलरैली को संबोधित करते हुए सबसे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से कहा कि सीएम योगी ने प्रियंका गांधी पर तंज कसा था की ये झाड़ू लगाने के लिए हैं. मगर इस देश की लड़कियां झाड़ू लगाना तो जानती हैं पर जब देश को जरूरत होती है तो रानी लक्ष्मीबाई और दुर्गा भी बन जाती हैं. उन्होंने भाजपा की कथनी-करनी पर हमला करते हुए कहा, ‘हमने छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्जा शपथ ग्रहण के कुछ घंटों के अंदर माफ कर दिया. हमने संकल्प लिया है की धान 2500 और गन्ना किसानों को 400 एमएसपी देगें. किसान मजदूर नौजवान सब परेशान हैं.’ साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग गौभक्त बनते हैं. हमने छत्तीसगढ़ में 10 हजार गौ साल बनाने का संकल्प किया है और हमने तो गोबर भी खरीदा है. मगर हम विकास की राजनीति की ही बात करते हैं.
Also Read: RLD Manifesto: प्रियंका गांधी के रास्ते जयंत चौधरी! सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50% रिजर्वेशन का ऐलानजनपद में जिस जगह पर कांग्रेस महासचिव की रैली को आयोजित किया जा रहा है वहां उत्साह का माहौल बना हुआ है. गोरखपुर की राजनीति में हमेशा से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पकड़ रही है. ऐसे में रविवार को जिस उत्साह के साथ कांग्रेस ने यहां प्रतिज्ञा रैली का आयोजन किया है उससे वह साबित करना चाहते हैं कि भाजपा के गढ़ में वे सेंध लगा सकते हैं. हालांकि, स्थानीय राजनीतिक पंडित इससे इंकार कर रहे हैं. वहीं, गोरखपुर में प्रियंका गांधी की रैली में मंच पर नेताओं का जमावड़ा लगेगा. कांग्रेस के नेताओं का दावा है कि रैली में डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोग प्रियंका गांधी को सुनने के लिए आएंगे.
कांग्रेस प्रतिज्ञा रैली, गोरखपुर
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 31, 2021
Live from Congress Pratigya Rally, Gorakhpur.
https://t.co/V57GsMYRez
प्रतिज्ञा रैली के मंच पर कार्यक्रम शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि रैली में शरीक होने आए कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है कि प्रदेश में हम सरकार बनाने वाले हैं. उधर, कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों पर नाच रहे थे. इस बीच कहीं-कहीं अनुशासन भी खोता नजर आ रहा था. जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रैली के माध्यम से दोनों मंडलों के लोगों से महिलाओं को 40 प्रतिशत सीटों पर हिस्सेदारी, किसानों का पूरा कर्ज माफ, बिजली बिल आधा और कोरोना काल का पूरा बकाया साफ करने, 20 लाख को सरकारी रोजगार देने जैसे वादों को ‘हम वचन निभाएंगे’ नारे की प्रतिज्ञा ली.
ओबीसी वर्ग पर दिखी कांग्रेस की नज़रगोरखपुर के चंपा देवी पार्क से गोरखपुर-बस्ती मंडल की 41 सीटों को एक साथ कांग्रेस के पाले में करने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया था. इस बीच रैली स्थल के चारों ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी-बड़ी तस्वीरों को लगाया गया था. तस्वीरों में उन्हें ओबीसी का सबसे अहम कांग्रेसी नेता दिखाया गया था. इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि कांग्रेस ने इस रैली के आयोजन के साथ ही ओबीसी वर्ग को अपने खेमे में लाने की तैयारी की है. वहीं, रैली के मंच पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, माइनॉरिटी सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, प्रमोद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे.
आपका जीवन साहस, निडरता और देशप्रेम का संदेश है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 31, 2021
आपका जीवन आदर्शों की राह पर चलते हुए न्याय के लिए लड़ते रहने का संदेश है। #IndiraGandhi#लड़की_हूँ_लड़_सकती_हूँ pic.twitter.com/qbI414t7Li