कांकेर में बोलीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा- बिहार की तरह छत्तीसगढ़ में भी कराएंगे जातीय जनगणना

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार अमीर लोगों के लिए है. उसे गरीबों एवं मध्यम वर्ग की कोई चिंता नहीं है. कांग्रेस पार्टी फिर छत्तीसगढ़ में सत्ता में आती है, तो बिहार में किए गए जातिगत सर्वेक्षण की तर्ज पर इस राज्य में भी जातिगत जनगणना कराई जाएगी.

By Agency | October 6, 2023 5:04 PM
an image

Priyanka Gandhi Vadra in Kanker Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो चुके हैं. बीजेपी की ओर से ढाई महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चार बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. वहीं, महज 15 दिन में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचीं. कांकेर में उन्होंने शुक्रवार को एक सम्मेलन में भाग लिया. यहां लोगों से वादा किया कि अगर छत्तीसगढ़ में फिर से उनकी पार्टी यानी कांग्रेस की सरकार बनती है, तो बिहार की तरह इस राज्य में भी जाति आधारित जनगणना कराएगी. कांकेर जिले के गोविंदपुर में ‘नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन’ को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने जनता से सरकार बनने पर गरीबों के लिए 10 लाख मकान बनाने का भी वादा किया.

बीजेपी की केंद्र सरकार को गरीबों की चिंता नहीं

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार अमीर लोगों के लिए है. उसे गरीबों एवं मध्यम वर्ग की कोई चिंता नहीं है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी फिर छत्तीसगढ़ में सत्ता में आती है, तो बिहार में किए गए जातिगत सर्वेक्षण की तर्ज पर इस राज्य में भी जातिगत जनगणना कराई जाएगी. छत्तीसगढ़ में इस घोषणा को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को लुभाने के लिए एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो राज्य की आबादी का लगभग 45 प्रतिशत है.

मोदी जी की गारंटी है खोखली गारंटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि यह उनकी गारंटी है (वह जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं) लेकिन हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपए जमा करने और करोड़ों रोजगार पैदा करने की मोदी की गारंटी का क्या हुआ? जब भी कोई सवाल पूछा जाता है, तो मोदी जी एक नई गारंटी दे देते हैं. उनकी गारंटी खोखली गारंटी है.

Also Read: छत्तीसगढ़ में बोलीं प्रियंका गांधी, महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं चला रही भूपेश बघेल सरकार

बीजेपी की सरकार ने किसानों को कमजोर किया : प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश में किसानों को कमजोर कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘देश में किसान प्रतिदिन 27 रुपए कमा रहे हैं, लेकिन अदाणी और अन्य उद्योगपति प्रतिदिन 1,600 करोड़ रुपए कमा रहे हैं.’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘वे (बीजेपी) बस यही चाहते हैं कि देश की संपत्ति उनके उद्योगपति मित्रों को सौंप दी जाए और फिर इसे उनके माध्यम से पार्टी में भेज दिया जाए. और फिर वे चुनावों में (पैसा) खर्च करते रहते हैं.’

बीजेपी का एकमात्र लक्ष्य है सत्ता में बने रहना

उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य सत्ता में बने रहना है, जनता का कल्याण नहीं है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य में डॉ रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार (वर्ष 2003 से वर्ष 2018 तक) पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी शासन के दौरान राज्य में हिंसा का शासन था, जबकि कांग्रेस ने पांच वर्षों में राज्य को हिंसा के चंगुल से बाहर निकाला.

Also Read: छत्तीसगढ़: राहुल गांधी ने की ग्रामीण आवास न्याय योजना की शुरुआत, बोले- जातीय जनगणना से क्यों डरते हैं मोदी?

Exit mobile version