गुलाबी कुर्सी, पटेल-इंदिरा का कटआउट पोस्टर, कुछ देर में सीएम योगी के गढ़ में प्रियंका गांधी की रैली
Priyanka Gandhi Visit Gorakhpur: यूपी में चुनाव की घोषणा से पहले प्रियंका गांधी आज गोरखपुर में एक रैली को संबोधित करेंगी. कांग्रेस ने इस रैली को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. रैली में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बाद आज प्रियंका गांधी सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में एक रैली को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी इस दौरान यूपी में कांग्रेस पार्टी की सात प्रतिज्ञाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी देंगी.
प्रियंका गांधी की रैली को लेकर कांग्रेस ने तैयारी पूरी कर ली है. रैली को लेकर मैदान को पूरी तरह से सजाया गया है. वहीं रैली स्थल पर इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के पोस्टर लगाए गए हैं.
वहीं रैली में महिलाओं को बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. रैली में सबसे आगे महिलाओं के लिए कांग्रेस पार्टी ने गुलाबी कलर की कुर्सी लगाई है. बताया जा रहा है कि इन कुर्सियों पर रैली में आने वाली महिलाओं को बैठाया जाएगा.
इतना ही नहीं कांग्रेस की इस रैली में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का पोस्टर लगाया गया है. वहीं पोस्टर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू और अराधना मिश्रा मोना की तस्वीर है.
इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के अलावा दूसरे छोड़ पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का एक साथ कट आउट पोस्टर लगाया गया है. वहीं रैली को लेकर पुलिस ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया है.
बताते चलें कि यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सात प्रतिज्ञा की है, जिसमें महिलाओं को 40 फीसदी सीटों पर टिकट देने का ऐलान किया है. वहीं मेनिफेस्टो में लड़कियों को स्मार्ट फोन देने की बात कही गई है.
प्रियंका गांधी की रैली को लेकर कांग्रेस की ओर से जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, माइनॉरिटी सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, प्रमोद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहेंगे.