प्रियांशु राजावत ने BWF विश्व टूर सुपर 300 का खिताब किया अपने नाम, पहली बार दर्ज की इतनी बड़ी जीत

भारत के प्रियांशु राजावत ने BWF विश्व टूर सुपर 300 का खिताब जीत लिया है. क्वालीफायर से फाइनल तक का सफर तय करने वाले दोनों खिलाड़ियों ने फाइनल में शानदार खेल दिखाया लेकिन भारतीय खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने महत्वपूर्ण मौकों पर अंक जुटाकर अपना पहला विश्व टूर सुपर 300 खिताब जीता.

By Agency | April 9, 2023 10:02 PM

भारत के प्रियांशु राजावत ने रविवार को एक रोमांचक फाइनल में डेनमार्क के मैग्नस योहानसन को तीन गेम में हराकर ओरलियंस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब जीत लिया. थॉमस कप 2022 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल मध्य प्रदेश के 21 साल के प्रियांशु ने दुनिया के 49वें नंबर के खिलाड़ी योहानसन को 68 मिनट में 21-15, 19-21, 21-16 से हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता.

दोनों फाइनलिस्ट ने किया कमाल का प्रदर्शन

क्वालीफायर से फाइनल तक का सफर तय करने वाले दोनों खिलाड़ियों ने फाइनल में शानदार खेल दिखाया लेकिन भारतीय खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने महत्वपूर्ण मौकों पर अंक जुटाकर अपना पहला विश्व टूर सुपर 300 खिताब जीता. इक्कीस साल के इन दो खिलाड़ियों के बीच यह पहला मुकाबला था लेकिन इस दो लाख 40 हजार डॉलर इनामी टूर्नामेंट के दौरान एक भी गेम नहीं गंवाने वाले प्रियांशु ने परिपक्वता दिखायी और आक्रामक तथा रक्षात्मक खेल के मिश्रण की बदौलत जीत दर्ज की.

प्रियांशु ने क्रॉस कोर्ट स्मैश से कई अंक जुटाये

प्रियांशु ने क्रॉस कोर्ट स्मैश से कई अंक जुटाये. पिछले साल ओरलियंस मास्टर्स में इस भारतीय खिलाड़ी का सफर जल्दी थम गया था. पिछले साल यह सुपर 100 टूर्नामेंट था. प्रियांशु ने फाइनल में सकारात्मक शुरुआत की लेकिन योहानसन ने भारतीय खिलाड़ी को आक्रामक होकर नहीं खेलने दिया. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि जल्द ही लय हासिल की और दो आक्रामक रिटर्न के साथ 6-5 की बढ़त बनायी जिसे उन्होंने 9-7 तक पहुंचाया. प्रियांशु ने बैकहैंड स्मैश और फिर विनर के साथ ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बना ली.

प्रियांशु ने पहला गेम आसानी से जीता

भारतीय खिलाड़ी ने बढ़त को बरकरार रखा और दो क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ 18-11 की बढ़त हासिल की और फिर आसानी से पहला गेम जीता. दूसरे गेम में योहानसन ने अपने डिफेंस को मजबूत किया और अच्छी शुरुआत करते हुए 6-3 की बढ़त बनायी. प्रियांशु ने कुछ शॉट नेट पर मारे जिससे डेनमार्क का खिलाड़ी ब्रेक तक 11-8 से आगे था. प्रियांशु ने इसके बाद कई गलतियां की जिसका फायदा उठाकर योहानसन ने स्कोर 14-9 कर दिया.

तीसरे गेम में हुआ फैसला

भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 17-15 की बढ़त बनायी लेकिन योहानसन ने धैर्य बरकरार रखते हुए गेम जीत लिया. तीसरे और निर्णायक गेम में प्रियांशु ने शानदार शुरुआत करते हुए 5-0 की बढ़त बनायी लेकिन डेनमार्क के खिलाड़ी ने 9-9 के स्कोर पर बरबारी हासिल कर ली. प्रियांशु ब्रेक तक 11-9 से आगे थे. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद योहानसन को अधिक मौके नहीं दिये. भारतीय खिलाड़ी ने सात चैंपियनशिप अंक हासिल किये लेकिन इसके बाद तीन शॉट बाहर मारे लेकिन अगला अंक जीतकर खिताब अपने नाम किया.

Next Article

Exit mobile version