जीरो वेस्ट, इको फ्रेंडली पूजा, हरियाली व सफाई की थीम वाले पंडाल को 20 हजार तक का पुरस्कार
जीरो वेस्ट तथा इको फ्रेंडली पूजा, हरियाली व सफाई को थीम बनाकर पूजा करने पर जोर दिया गया. इसके तहत 20 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार, 15 हजार का द्वितीय तथा 10 हजार रुपये का तृतीय पुरस्कार मिलेगा. पंडाल या उसके आसपास गंदगी होने पर 25000 रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा.
आगामी दुर्गापूजा, लक्ष्मी पूजा व काली पूजा समारोह मनाने को लेकर उदितनगर स्थित पानपोष आइटीडीए के सम्मेलन कक्ष में हुई केंद्रीय पूजा कमेटी (सीपीसी) की बैठक हंगामेदार रही. इस बैठक में विरोध व समर्थन के बीच सीपीसी की पुरानी कमेटी को बरकरार रखने का फैसला किया. इससे नाराज कुछ पूजा कमेटी के पदाधिकारी बैठक छोड़कर चले गये. वहीं अगली बार से सीपीसी चुनाव दो वर्ष के लिये करने का निर्णय लिया गया. बैठक में एडीएम व सीपीसी अध्यक्ष डॉ. शुभंकर महापात्र, डीएफओ जसोवंत सेठी, पानपोष उप-जिलापाल विजय कुमार नायक, महानगर निगम के उपायुक्त सुधांशु भोई, एएसपी रविंद्र कुमार राउत, सीपीसी के महासचिव बिराजमोहन बिस्वाल उपस्थित थे.
इस बैठक में जीरो वेस्ट तथा इको फ्रेंडली पूजा, हरियाली व सफाई को थीम बनाकर पूजा करने पर जोर दिया गया. इसके तहत 20 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार, 15 हजार रुपये का द्वितीय पुरस्कार तथा दस हजार रुपये का तृतीय पुरस्कार मिलेगा. साथ ही चेतावनी दी गयी कि यदि कोई पूजा कमेटी वाले पंडाल या उसके आसपास गंदगी रखेंगे तब उनसे 25000 रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा.
रात 11:00 बजे के बाद नहीं बजा सकेंगे साउंड सिस्टम
एडीएम डॉ महापात्र ने कहा कि राउरकेला की दुर्गा पूजा बहुत ही शानदार होती है. पिछले साल वे खुद सभी 100 पूजा पंडाल घूमे थे. इस साल भी उसी तरह धूमधाम से मनाना है. सभी पंडाल को नियम का पालन करना है. साउंड सिस्टम रात 11 बजे तक चलेगा. विसर्जन स्थल की तैयारी भी चल रही है. पूजा कमेटियों के सदस्यों ने अपनी अपनी समस्या को सामने रखा, उन्हें उसका समाधान का आश्वासन दिया गया. खासकर बंडामुंडा में पिछले तीन -चार साल से जर्जर सड़क की समस्या है, एडीएम ने आरएसपी के अधिकारी को इस ओर ध्यान देने का परामर्श दिया. साथ ही कहा कि सभी विभागों का पूजा में पूरा सहयोग रहेगा.
Also Read: Durga Puja Pandal 2023: दुर्गा पूजा पंडाल के रूप में यहां दिखेगा मकाऊ का ग्रैंड लिस्बोआ का प्रारूप