प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi 2022 Semi Final) के दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने बेहद रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls ) को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है. दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु को 40-34 से हराकर दूसरी बार फाइनल में जगह बनाया. इससे पहले 2019 में दिल्ली की टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन बंगाल वॉरियर्स से खिताबी मुकाबला हार गयी.
फाइनल में दिल्ली और पटना के बीच मुकाबला
दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स के बीच फाइनल का मुकाबला 25 फरवरी को खेला जाएगा. हालांकि फाइनल में पटना पर दिल्ली का पलड़ा भारी है. क्योंकि लीग चरण में दिल्ली ने पटना को दो बार हराया है. लीग में दोनों के बीच दो बार भिड़ंत हुई और दोनों में पटना को हार का सामना करना पड़ा.
पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स ने दिल्ली पर बनाया था दबाव
पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली पर दबाव बना लिया था. पहले हाफ में बेंगलुरु का स्कोर जहां 17 था, वहीं दबंग दिल्ली का स्कोर 16 था. हालांकि पहले हाफ में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को एक बार ऑल आउट किया और दो प्वाइंट बनाये.
Raiders balwaan, defenders chattaan, badhe final ke or…
Delhi, Delhi, dabang dabang dabang dabang 🥳Will @DabangDelhiKC finish off where they left off last season and lift the #VIVOProKabaddi 🏆?#DELvBLR pic.twitter.com/RACOvOWKL6
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 23, 2022
दूसरे हाफ में दबंग दिल्ली की धमाकेदार वापसी
दूसरे हाफ में दबंग दिल्ली ने धमाकेदार वापसी की और बेंगलुरु बुल्स न केवल बढ़त बनाया, बल्कि मुकाबला भी जीत लिया. दूसरे हाफ में दिल्ली की टीम ने 24 प्वाइंट बनाये, जबकि बेंगलुरु बुल्स ने केवल 18 प्वाइंट ही बनाया. दूसरे हाफ में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु को एक बार ऑल आउट भी किया और दो बोनस अंक भी लिये. दूसरे हाफ में आखिरी दो मिनट में मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था. जिसमें बेंगलुरु केवल तीन प्वाइंट दिल्ली से पीछे रह गयी थी.
दिल्ली की जीत में चमके नवीन कुमार
दिल्ली की जीत में चमके नवीन कुमार, जिसने अपनी टीम के लिए 14 प्वाइंट बनाये. इसके अलावा सब्सटीट्यूट खिलाड़ी के रूप में खेल रहे नीरज नरवाल ने 5 प्वाइंट बनाये थे. दूसरी और बेंगलुरु बुल्स की ओर से कप्तान पवन सेहरावत ने 18 प्वाइंट बनाये, लेकिन टीम हार गयी. पवन को टीम का उतना साथ नहीं मिल पाया. हालांकि सौरव और भारत ने 4-4 प्वाइंट बनाये. पवन ने मौजूदा सीजन में 300 से अधिक रेड अंक बनाये.