Pro Kabaddi Auction: पवन सेहरावत प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी, 2.26 करोड़ में इस टीम ने खरीदा

तमिल थलाइवाज की टीम ने स्टार रेडर पवन कुमार सेहरावत पर 2.26 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. इससे पहले प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी प्रदीप नरवाल बने थे. उन्हें 2021 में हुए ऑक्शन में यूपी योद्धा की टीम ने 1.65 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2022 4:49 PM
an image

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (pro kabaddi league auction 2022) के लिए 5 और 6 अगस्त को मुंबई में खिलाड़ियों की बोली लगी. जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने दिल खोलकर बोली लगायी. स्टार रेडर पवन कुमार सेहरावत (Pawan Sehrawat) प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं. उन्हें तमिल थलाइवाज ने सबसे अधिक बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

तमिल थलाइवाज ने पवन सेहरावत को 2.26 करोड़ रुपये में खरीदा

तमिल थलाइवाज की टीम ने स्टार रेडर पवन कुमार सेहरावत पर 2.26 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. इससे पहले प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी प्रदीप नरवाल बने थे. उन्हें 2021 में हुए ऑक्शन में यूपी योद्धा की टीम ने 1.65 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि इस बार उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा और यूपी योद्धा की टीम ने 90 लाख रुपये में खरीदा और अपनी टीम में शामिल किया.

Also Read: Pro Kabaddi 2022: दबंग दिल्ली प्रो कबड्डी का नया चैंपियन, पटना पाइरेट्स का ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा

प्रो कबड्डी में 1000 से अधिक प्वाइंट बना चुके हैं पवन

प्रो कबड्डी लीग में पवन सेहरावत 1000 से अधिक प्वाइंट बना चुके हैं. अबतक 104 मैचों में पवन ने 1036 प्वाइंट हासिल कर चुके हैं. प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन पवन के लिए शानदार रहा. उन्होंने बैंगलुरु बुल्स के लिए सबसे अधिक 244 रेड अंक हासिल किये थे.

इन खिलाड़ियों पर भी हुई जमकर पैसों की बरसात

प्रो कबड्डी लीग के सीजन 9 के लिए हुए ऑक्शन में पवन सेहरावत के अलावा और खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने जमकर बोली लगायी. पवन सेहरावत के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने विकास खंडोला. जिसे बेंगलुरु बुल्स ने 1.70 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ा. उसके बाद गुमान सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें यू मुंबा ने 1.22 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. प्रदीप नरवाल को यूपी योद्धा ने 90 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में बरकरार रखा. जबकि सचिन पर पटना पाइरेट्स ने 81 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

Exit mobile version