14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pro Kabaddi: बेंगलुरु में आज प्रो कबड्डी की धूम, तीन मैच में भिड़ेंगी 6 टीमें, जानें किसका पलड़ा होगा भारी

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) आठवां सीजन में आज तीन मुकाबले बेंगलुरु में खेले जायेंगे. आज ही पीकेएल (PKL) की सबसे बड़ी दबंग टीम पटना पायरेट्स अपने अभियान की शुरुआत करेगी. दबंग पटना ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 3 खिताब जीते हैं.

बेंगलुरु : बेंगलुरु में आज प्रो कबड्डी लीग में तीन मैच खेले जायेंगे. तीन मैचों में छह टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. शाम साढ़े सात बजे से पहला मैच गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जायेगा. दूसरा मुकाबला रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा, जिसमें दबंग देल्ही और पुनेरी पल्टन के बीच जंग होगी. वहीं तीसरा और आखिरी मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच रात साढ़े नौ बजे से खेला जायेगा.

गुजरात जायंट्स की टीम

रेडर : अजय कुमार, भुवनेश्वर गौर, हरमनजीत सिंह, हर्षित यादव, महेंद्र राजपूत, मनिंदर सिंह, परदीप कुमार, राकेश नरवाल, राकेश सुनग्रोया, रतन के, सोहित मलिक और सोनू सिंह

डिफेंडर : सुनील कुमार (कप्तान), रविंदर पहल, परवेश भैंसवाल, अंकित, दविंदर अमर, गिरीश मारूती एर्नाक, सुमित, विश्व चौधरी, हादी ओशतरक और सोलीमन

Also Read: Vivo Pro Kabaddi 2021: पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी लीग के लिए पूरी तरह तैयार, कैप्टन ने कह दी बड़ी बात
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम

रेडर : अर्जुल देशवाल, नवीन, सुशील गुलिया, अशोक, आमिन नोसरती और अमीरहोसैन मलेकी

डिफेंडर : अमित हूडा, संदीप ढुल, पवन टीआर, ईलावरसन, शौल कुमार, अमित खर्ब, धर्मराज चेरलाथन और विशाल लाथेर

ऑलराउंडर : दीपक निवास हूडा (कप्तान), नितिन रावल और सचिन नरवाल

दबंग देल्ही की टीम

रेडर : नवीन कुमार, नीरज नरवाल, अजय ठाकुर, इमाद सेदाघट निया, आशु मलिक और सुशांत सैल

डिफेंडर : जोगिंदर नरवाल (कप्तान), जीवा कुमार, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक और विकास कुमार

ऑलराउंडर : मंजीत छिल्लर, संदीप नरवाल, विजय और बलराम

Also Read: Vivo Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी का प्रोमो जारी, अनोखे अंदाज में नजर आये एमएस धोनी, देखें वीडियो
पुनेरी पल्टन की टीम

रेडर: नितिन तोमर (कप्तान), राहुल चौधरी, पंकज मोहिते, पवन कुमार कादियान, मोहित गोयत और विश्वास

डिफेंडर : बलदेव सिंह, सोमबीर, विशाल भारद्वाज, हादी ताजिक, जाधव शाहजी, अबिनेश नदराजन, सौरव कुमार, संकेत सावंत और कर्मवीर

ऑलराउंडर : ई सुभाष, विक्टर ओबिएरो और सौरव गुर्जर

हरियाण स्टीलर्स की टीम

रेडर : विकास कंडोला (कप्तान), अक्षय कुमार, आशीष, मोहम्मद इस्माइल और विनय

डिफेंडर : रवि कुमार, चांद सिंह, सुरेंदर नाडा और राजेश गुर्जर

ऑलराउंडर : राजेश नरवाल, अजय, रोहित गुलिया, हामिद नादेर, श्रीकांत तेवतिया और विकास जगलान

पटना पाइरेट्स की टीम

रेडर : प्रशांत कुमार राय (कप्तान), मोनू गोयत, सचिन तंवर, के सेलवामनी, राजवीरसिंह, मोहित, मोनू और गुमन सिंह

डिफेंडर : नीरज कुमार, संदीप, शुभम शिंदे, सौरव गुलिया और सुनील

ऑलराउंडर : सी सजिन, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शदलोई चियनेह और डेनियल ओमोंडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें