लाइव अपडेट
जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 32-29 से हराया
जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 29 के मुकाबले 32 प्वाइंट से हराया. यूपी के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल का जादू एक बार फिर नहीं चल पाया. अपनी टीम के लिए आज केवल 3 प्वाइंट ही जुटा पाये. यूपी की ओर से सुरेंदर गिल ने शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 रेड अंक बनाया. जबकि सब्सटीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे मोहित तोमर ने भी शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए 7 अंक जुटाये. दूसरी ओर जयपुर की ओर से अर्जुन देशावल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपनी टीम के लिए 11 अंक जुटाये. जबकि कप्तान दीपक हुड्डा ने 9 और नितिन रावल ने 4 अंक बनाये.
अर्जुन देशवाल का सुपर 10
जयपुर के स्टार रेडर अर्जुन देशवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 रेड कर लिया है. इस समय अर्जुन 10 प्वाइंट अपनी टीम के लिए बनाये हैं. जबकि कप्तान दीपक हुड्डा ने भी 7 अंक बनाये हैं.
यूपी योद्धा के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल का खराब प्रदर्शन
यूपी योद्धा के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल के लिए मौजूदा सीजन अच्छा साबित नहीं हो रहा है. जयपुर के खिलाफ प्रदीप अधिकतर समय बाहर ही रहे हैं. अबतक उन्होंने केवल 3 प्वाइंट अपनी टीम के लिए लिये हैं.
सुरेंदर गिल और दीपक हुड्डा का सुपर रेड, पहले हाफ में जयपुर की 7 अंकों की बढ़त
इस समय यूपी और जयपुर के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है. पहले हाफ के आखिरी कुछ समय में सुरेंदर गिल ने यूपी योद्धा के लिए सुपर रेड किया तो, उसके तुरंत बाद दीपक हुड्डा ने भी जयपुर के लिए सुपर रेड किया. इस तरह पहले हाफ में जयपुर ने 7 अंकों की बढ़त बना ली.
जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को किया ऑल आउट
पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को ऑल आउट कर दिया. यूपी की ओर से रेडर प्रदीप नरवाल का जलवा नहीं दिखा.
जयपुर पिंक पैंथर्स ने बनायी बढ़त
जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी योद्धा पर बढ़त बना लिया है. इस समय जयपुर दो अंक आगे है. जसपुर का स्कोर 9 और यूपी का 7 है.
यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच रोमांचक मुकाबला
इस समय यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है.